Mohammad Kaif: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट लॉर्ड्स में भारतीय टीम को बहुत करीबी हार मिली. जिसके बाद अब चौथ मैच में कप्तान शुभमन गिल के तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. टॉस हारने के बाद शुभमन गिल ने प्लेइंग XI का खुलासा करते हुए बताया नितीश रेड्डी और आकाशदीप चोट की वजह से बाहर है उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को शामिल किया है.
वही खराब प्रदर्शन की वजह से करुण नायर को भी बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह साईं सुदर्शन को एक बार फिर मौका दिया गया है. इस फैसले पर क्रिकेट के पूर्व दिग्गज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) भड़क उठे है.
इस खिलाड़ी के बाहर करने पर भड़के Mohammad Kaif, कप्तानी पर उठा दिया सवाल
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच से करुण नायर को कप्तान गिल ने बाहर कर दिया है. बता दें, इस फैसले की आलोचना करते हुए कहते है मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का मानना है वह करुण को एक और मौका देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि, “आज करुण नायर को एक और मौका देना चाहिए था क्योकि वह अपने अन्दर आत्मविश्वास नहीं महसूस कर रहे होंगे. गिल को एक मौका था जिसमे वह अपनी कप्तानी के रूप में कठिन फैसला लेकर एक मौका देना था जो आज वह चूक गए है.”
बता दें इस सीरीज में करुण नायर को 3 मैच में मौका दिया गया है . जिसमे उन्होंने 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बना पाए. उन्होंने सबसे अधिक 40 रन की पारी खेली है एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके है.
8 साल बाद मिला था भारतीय टीम में मौका
कभी भारतीय टीम में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर कर कारियर खत्म होने के कगार पर था. लेकिन उन्होंने घरेलु टूर्नामेंट में जमकर बल्लेबाजी की. साथ ही आईपीएल में भी वह छाये रहे जिसके बाद से उनको इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया. 8 साल बाद वापसी के बावजूद वह अपनी जगह अभी पक्की नहीं कर सके है.