ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-3 से सीरीज हार चुकी है. अब भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी जहाँ महज कुछ 15 दिन बाद ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे खेले जायेंगे. लेकिन भारत अब वाइट बॉल टूर्नामेंट के अलावा रेड बॉल क्रिकेट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही शुरुआत करेगा.
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच भी खेले जाने है. बॉर्डर-गावस्कर में 5 टेस्ट मैच के बाद सीधा इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर 5 टेस्ट मैच के लिए भिड़ंत होगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अब WTC 2025 के फाइनल से बाहर हो चुकी है.
केएल कप्तान, सिराज बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अब 5 टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होकर 31 जुलाई तक खेली जायेगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित का टीम से पत्ता काटना तय हो चुका है पहले न्यूजीलैंड से मिली घर में हार अब ऑस्ट्रेलिया की हार भारत को WTC फाइनल से बाहर होने पर कड़े फैसले लिए जा सकते है. ऐसे में रोहित का कप्तानी के साथ टीम से बाहर भी हो सकते है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम नई टीम तैयार करेगी जिसके कप्तान केएल राहुल बन सकते है.
केएल अब फॉर्म में आ चुके है और वापसी कर चुके उनके पास टीम इंडिया की कप्तानी का अनुभव भी है और टेस्ट के बेहतरीन कप्तान बन सकते है. इंग्लैंड दौरे के लिए 5 टेस्ट मैच से मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है बॉर्डर-गावस्कर में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था. बुमराह को अब मजबूत पार्टनर गेंदबाज चाहिए जो दोनों छोर से विपक्षी टीम पर दबाव बनाये.
शमी-अर्शदीप को मौका
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बुमराह के बाहर होने के बाद मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है. शमी अब फिट हो चुके पैर में सुजन की वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने गए हालाँकि अब वह खुद एक वीडियो डालकर अपने फिट होने का दावा भी कर चुके है. शमी के साथ इस सीरीज में पहली बार अर्शदीप सिंह को टेस्ट सीरीज खेलते देख सकते है. अर्शदीप ने अभी तक टी20 और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पद्दिकल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, यश दयाल