IND vs ENG: केएल कप्तान, श्रेयस की एंट्री, 4 पेसर ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
IND vs ENG: केएल कप्तान, श्रेयस की एंट्री, 4 पेसर ऑलराउंडर को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

IND vs ENG: साल 2024 में भारत ने भले ही महज 3 वनडे खेले है लेकिन इस साल भारत को वनडे सीरीज से शुरुआत करनी है. इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम भारत दौरे पर इसी महीने होगी जिसमे टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच खेलेगी. भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी व्यस्त है और यह मैच शायद ही 5 दिन चला तो 7 जनवरी को खत्म होगा. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड से भिड़ंत के लिए कई खिलाड़ियों को आराम मिलना है. हालाँकि IND vs ENG की वनडे मैच की शुरुआत 6 फरवरी को होना है. लेकिन 20 फरवरी को भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी खेलनी है.

केएल कप्तान, श्रेयस की एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी को देख्नते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा. इसमें एक नाम सबसे आगे है केएल राहुल जिनके पास कप्तानी बेहतरीन अनुभव है. केएल इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) कप्तानी करते नजर आ सकते है. श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मिडिल आर्डर को संभालेंगे. उन्होंने हाल के हर घरेलू तिउर्नामेंट में रन बरसाए है. उनकी जगह पक्की ही दिखती है, हालाँकि वह एक साल से टीम इंडिया से बाहर है. और BCCI ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया है. अब वह लम्बे समय बाद ODI टीम में नजर आ सकते है.

इंग्लैंड के खिलाफ 4 पेसर ऑलराउंडर को मौका

गौतम गंभीर जबसे टीम इंडिया के कोच बने है उन्होंने कई सारे विकल्प खोल दिया है. अब IND vs ENG ODI सीरीज में टीम इंडिया में उनको 4 पेसर खिलाते हुए नजर आ सकते है. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का चयन पक्का है तो वही नितीश कुमार रेड्डी और रमनदीप सिंह को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. गंभीर ने नितीश को अब हर फ़ॉर्मेट खेलाते हुए नजर आ सकते है.

उन्होंने टी20 के बाद टेस्ट में बेहतरीन पारी खेली है अब वनडे में उनका दरवाजा खुल सकता है. रमनदीप सिंह जिन्होंने इमर्जिंग एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में जगह बनाये इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने पहले गेंद में छक्का लगया था  उनको मौका दिया जा सकता है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग,  ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम् दुबे, रमनदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

ALSO READ:IND vs ENG: अभिषेक-ऋतुराज ओपनर, बुमराह को आराम, शमी की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम