IND vs ENG: जडेजा बाहर, श्रेयस की वापसी, नितीश रेड्डी को ODI मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs ENG: जडेजा बाहर, श्रेयस की वापसी, नितीश रेड्डी को ODI मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए टेस्ट सीरीज का मुकाबला चला रहा है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज टी20 मैच के बाद खेली जानी है. भारतीय टीम इस साल में तो बुरा हाल ही रहा है. केवल 3 वनडे मैच खेले जिसमे भारत को हार नसीब हुई भारतीय टीम के लिए साल 2025 की शुरुआत में एक बार फिर 3 वनडे मैच (IND vs ENG) खेलने है.

भारतीय टीम का पहला मैच वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), 9 फरवरी को दूसरा कटक (बाराबाती स्टेडियम) और 12 फरवरी को तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में खेला जाएगा. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान भी हो चुका है.

जडेजा बाहर, वाशिंगटन-नितीश रेड्डी की एंट्री

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 ODI मैच में वही टीम खेलेगी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी. यह इंग्लैंड के खिलाफ ODI में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का CT 2025 से बाहर होना तय हो जायेगा. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री हो सकती है वही कुछ खिलाड़ी बाहर भी बाहर हो सकते है.

अश्विन से उम्मीद था वह अंतिम बार CT 2025 खेल सकते है लेकिन ठीक उसके पहले ही उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वही उनके साथी रविन्द्र जडेजा भले ही संन्यास नहीं लिए लेकिन उनकी जगह टीम इंडिया में नहीं बन रही ऐसे में उनकी जगह वाशिंगटन सुन्दर को टीम इंडिया में लाया जा सकता है.

नितीश रेड्डी समेत इन खिलाड़ियों को मौका!

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच ODI सीरीज में भारतीय टीम के उभरते हुए स्टार और टेस्ट क्रिकेट में अपने नाम की डंका बजाने वाले नितीश रेड्डी  को गंभीर ने अचानक टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. टी20 सीरीज से टेस्ट और अब वह वनडे में भी खेलते हुए नजर आ सकते है. गंभीर ने उनको तीनो फ़ॉर्मेट के लिए बतौर बल्लेबाजी ऑलराउंडर शामिल किया है. पांड्या के विकल्प में नितीश तीनो फ़ॉर्मेट खेलते नजर आयेंगे ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा बन सकते है.

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटककीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव

ALSO READ:IND vs AUS: मेलबर्न में हारी या फिर ड्रॉ हुआ मैच तो कैसे WTC फाइनल में जगह बनाएगी टीम इंडिया? सामने आए ये 4 बड़े समीकरण