IND vs ENG: साउथ अफ्रीका से मिली जीत के बाद अब हर किसी को अगले टी20 मैच का इंतजार है. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में जमकर तैयारियां में लगी हुई है. वहां 5 टेस्ट मैच का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलना है. जिसकी वजह से मुख्य खिलाड़ी टी20 स्क्वाड से जुड़े नहीं थे. लेकिन अब टीम इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) भारत के दौरे पर 5 टी20 मैच के लिए आएगी. साथ में ही वनडे सीरीज भी खेलेगी.
इस सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम के लिए एक बार फिर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेली जाएगी. हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीती हुई सीरीज में कोच वीवीएस लक्ष्मण थे लेकिन अब उनके नए कोच एक बार फिर गौतम गंभीर बना सकते है.
IND vs ENG सीरीज में ईशान-चहल को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम मौजूदा टी20 से अलग होगी. यह सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के बाद होनी है. ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर बदली हुई नजर आएगी. इस सीरीज में लम्बे समय बाद खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है. जिसमे एक नाम ईशान किशन का है.
ईशान को BCCI सेंट्रल कांट्रेक्ट से हटाने के बाद अब भारतीय टीम में फिर उनकी वापसी होने वाली है उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए BCCI ने चुना. अब वह मुख्य टीम में भी इस सीरीज में दिख सकते है. वही टी20 विश्वकप स्क्वाड में शामिल में युजवेंद्र चहल की लंबे समय से अनदेखी हो रही है. इस सीरीज के लिए उनका टीम में एक बार फिर चयन हो सकता है.
पंत-यशस्वी की वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम (IND vs ENG) में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है लगतार टेस्ट मैच की वजह से भारतीय टीम के स्टार बल्ल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी होगी. इस सीरीज के लिए जायसवाल एक बार फिर लम्बे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. वही टीम इंडिया में टेस्ट खेल रहे ऋषभ पंत की भी टीम इंडिया टी20 में वापसी हो सकती है. ऋषभ पंत चोट के बाद वापसी करते हुए टी20 विश्वकप में सीधे मौका दिया गया था. मौजूदा समय के कई भारतीय खिलाड़ी एक बार IND vs ENG के टी20 स्क्वाड में नजर आ सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित 16 सदस्यीय भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती