IND vs ENG: रोहित कप्तान, साईं सुदर्शन, श्रेयस का नाम तय! इंग्लैंड के खिलाफ 2 जगह के लिए इन 6 खिलाड़ी में चयन के लिए है मारामारी
IND vs ENG: रोहित कप्तान, साईं सुदर्शन, श्रेयस का नाम तय! इंग्लैंड के खिलाफ 2 जगह के लिए इन 6 खिलाड़ी में चयन के लिए है मारामारी

IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन देने वाले भारतीय खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। इस टूर के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई में के दूसरे हफ्ते में भारत और भारत ए टीम की घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा फिट है और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के बाद भी टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस बीच बीसीसीआई के लिए टीम को लेकर माथापच्ची अभी भी जारी है

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शामिल यह 6 दावेदार

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम के मध्यक्रम के दो जगह के लिए कम से कम 6 दावेदार मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 सदस्य टीम भेजी थी। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर (IND vs ENG) 15 से 16 खिलाड़ियों की टीम ही जाएगी। इस दौरे के लिए भारत की ए टीम भी इंग्लैंड में रहेगी और ऐसे में मुख्य टीम की जरूरत के मुताबिक ए टीम के खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा। मध्यक्रम में 6 नाम को लेकर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है। दो नहीं तो एक सीनियर खिलाड़ी को इसमें जगह मिलेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

अजीत आगरकर के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय चयन समिति को कुछ खिलाड़ियों को विशेष रूप से रिजर्व बल्लेबाजों को चुनने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अलावा राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके ऐसे खिलाड़ी भी होंगे। जिन्होंने अभी तक अपनी क्षमता के मुताबिक खुद को साबित नहीं किया है। सभी खिलाड़ी अगर फिट और स्वस्थ रहते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, विराट कोहली का स्थान शुरुआती मैचों की अंतिम प्लेइंग इलेवन में तय किया जाएगा।

साईं सुदर्शन समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

निश्चित इंग्लैंड दौरे के लिए (IND vs ENG) कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम तेजी से निकलकर सामने आ रहे हैं। अजीत आगरकर साइंस सुदर्शन के प्रदर्शन पर पूरी तरह से नजर गड़ाएं हुए बैठे हैं। वही श्रेयस अय्यर भी अपनी गेंद प्रारूप में बेहतर तकनीक के साथ उभरने वाले खिलाड़ियों में साबित हुए हैं। हालांकि बीसीसीआई एक बार फिर से रजत पाटीदार के ऊपर भी भरोसा जाता सकती है। लेकिन इस बीच विदर्भ के साथ जुड़ने के बाद शानदार फार्म में वापसी करने वाले करुण नायर का इंग्लैंड दौरे पर जाना लगभग दिखाई दे रहा है। वही सरफराज खान पर भी बीसीसीआई भरोसा जाता सकती है।

ALSO READ:राजस्थान रॉयल्स ने जानबूझकर गंवाया लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ मैच? इन 2 खिलाड़ियों पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप