Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: WWWWWW…एजबेस्टन का टूटा घमंड, बिहार के लाल ने मचाया कोहराम, 336 रन से जीत, इंग्लैंड को रौंदने वाली बनी पहली टीम

IND vs ENG: WWWWWW...एजबेस्टन का टूटा घमंड, बिहार के लाल ने मचाया कोहराम, 336 रन से जीत, इंग्लैंड को रौंदने वाली बनी पहली टीम

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में पहला मैच इंग्लैंड ने भारत को हराया था. वही दूसरा मैच भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी और कप्तान ने इस मैदान में इतिहास रच दिया. भारत ने इस मैच को 336 रन से जीत लिया. दूसरे मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम ने  जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी चुकी है.

IND vs ENG मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल के 161 रन की बदौलत 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में इंग्लैंड 271 पर ऑलआउट हुई. भारत ने अभी तक इस मैदान पर जीत हासिल नहीं की थी. इसी के साथ एशिया की पहली टीम बन चुकी है.

बिहार के लाल आकाशदीप ने पलट दिया मैच, बुमराह की गैरमौजूदगी गाड़ा झंडा

IND vs ENG मैच के चौथे दिन ही भारतीय टीम के पास कुछ समय था इंग्लैंड को हार की ओर धकलने के लिए. जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद आकाशदीप का इस मैच में एंट्री हुआ. हालाँकि गेंदबाजी लाइन अप देखकर कई सवाल भी उठे और लें युवा गेंदबाज ने आखिरकार मैच में झंडा गाड़ दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को चौथे दिनइंग्लैंड ने 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. जिसमें आकाशदीप ने 2 विकेट लिए और आखिरी दिन तो आकशदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी कर फाइवर हासिल किया. टेस्ट मैच में आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए थे. वही दूसरे पारी में उन्होंने 6 विकेट हासिल कार पूरे 10 विकेट चटका लिए.

पांचवे दिन IND vs ENG मैच में भारत ने शुरू होते ही अपना दबदबा दिखाया. और जीत के 7 विकेट चाहिए था. भारतीय टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी भी काम आई और सुंदर के अलावा जडेजा और प्रसिद्ध ने भी 1-1 विकेट चटका लिए.  बैटिंग में जहां गिल, जडेजा, जायसवाल, पंत और केएल राहुल ने कमाल किया.

IND vs ENG के दूसरे मैच गिल का ने बल्ले से रचा इतिहास, इंग्लैंड ने किया सरेंडर

पिछले मैच में भारत की हार के बाद इस मैच में दूसरी पारी में भारत ने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य खडा किया हालंकि फैंस ने इसकी आलोचना की और कहा भारत जीत की ओर नहीं ड्रा के लिए खेल रहा है. लेकिन युवा कप्तान के अन्दर भारतीय टीम ने आखिर कार अंतिम दिन जीत हासिल की. इस मैच में रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में दोहरा शतक ठोक दिया. बता दें, जीत के बाद सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है. अब अगला मैच लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई को खेला जायेगा.

ALSO READ:IND vs ENG: W W W W W इंग्लैंड में आकाशदीप का रौद्ररूप देखने के बाद खतरे में इस खिलाड़ी का करियर, प्लेइंग 11 से बाहर होना तय!

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...