IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच के बीच अब ODI पर खबरे आनी शूरू हो चुकी है. भारत के लिए आने वाले महीने कई सारे अहम मुकाबले खेले जाने है. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया टूर अब तक कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में भारतीय टीम की रेड बॉल के बाद वाइट बॉल में अपने अलग अंदाज में प्रदर्शन करना चाहेगी. टी20 में अब भारतीय टीम बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक बदल चुकी है. टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बन चुके है.
वही वाईट बॉल में ODI में अब भी रोहित शर्मा के पास कमान है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच (IND vs ENG) के लिए रोहित कप्तानी करते दिखेंगे.
IND vs ENG सीरीज में हार्दिक पांड्या की ODI में वापसी!
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 ODI मैच के लिए इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी और टी20 सीरीज के बाद 3 ODI मैच खेलेगी. भारतीय टीम का यह पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा. IND vs ENG के इस सीरीज में लम्बे समय बाद ODI फ़ॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भी दिखेंगे. पांड्या टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं है ऐसे में वनडे स्क्वाड का हिस्सा बन सकते है. वही टी20 के धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव वनडे टीम में एंट्री हो सकती है. उनको वनडे स्क्वाड में फिनिशर की भूमिका में शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है. वह महज कुछ ओवर खेल कर गेम का रुख पलटने में माहिर है.
इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है. वह वनडे में उनका खेलना पक्का है. गिल के अलावा भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिल सकता है. यशस्वी भारत के लिए टी20 और टेस्ट खेलते है लेकिन अब उनको भारतीय टीम के तीनों फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी बन सकते है और वनडे में भी खेलते हुए दिख सकते है. वनडे में रिंकू सिंह को भी मौका मिल सकता है. रिंकू सिंह अभी तक भारत के लिए टी20 खेलते रहे है और 2 वनडे भी खेल चुके है इंग्लैंड के खिलाड़ उनको भी मौका मिल सकता है.
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI सीरीज में 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, यश दयाल, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव