Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव, कप्तान समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर, बुमराह और पंत को भारत ने दिया आराम

IND vs ENG TEAM INDIA BCCI 5TH TEST BEN STOKES SHUBMAN GILL
IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में हुए 3 बड़े बदलाव, कप्तान समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर, बुमराह और पंत को भारत ने दिया आराम

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच आज से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) अब तक इस सीरीज में 1-2 से पीछे है, जबकि इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने बढ़त हासिल कर रखी है, ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतने की कोशिस करेगी, जबकि इंग्लैंड की टीम मैच को ड्रा कराने या जीतने की कोशिस में होगी.

इंग्लैंड ने इस 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की टीम में 4 बड़े बदलाव हुए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) समेत 4 खिलाड़ियों को आराम देकर उनके जगह 4 घातक गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है.

IND vs ENG: कप्तान बेन स्टोक्स समेत ये 4 खिलाड़ी हुए बाहर

इंग्लैंड ने कल शाम ही 5वें टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की इंजरी की वजह से इस मैच का हिस्सा नही होंगे. बेन स्टोक्स को चौथे टेस्ट मैच के दौरान ही इंजरी हुई थी, जिसके वजह से वो अब तक पूरी तरह से रिकवर नही कर पाए हैं और 5वें टेस्ट मैच से बाहर रहने का फैसला किया है.

बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप को इंग्लैंड टीम की कमान सौंपी गई है. ओली पोप इससे पहले भी 4 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं, लेकिन उनके पास कप्तानी का बेहद कम अनुभव है, जो इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नही है. वहीं बेन स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स भी 5वें टेस्ट मैच का हिस्सा नही होंगे.

IND vs ENG: भारत के लिए करो या मरो का मौका

भारतीय टीम के लिए ये मैच करो या मरो वाला मुकाबला है. टीम इंडिया अब तक खेले गए 4 मैचों में से 1 मैच में ही जीत हासिल कर सकी है, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है. वहीं इंग्लैंड ने 2 मैच अपनी नाम किए हैं. अब भारतीय टीम इस सीरीज को जीत नही सकती है, लेकिन टीम इंडिया के पास सीरीज (IND vs ENG) बराबर करने का मौका होगा.

भारतीय टीम अगर अंतिम टेस्ट मैच जीत लेती है, तो टीम इंडिया इस सीरीज को बराबर करने में सफल रहेगी और पिछले बार ट्रॉफी की विजेता होने की वजह से भारत के पास ही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी होगी, जबकि प्राइज मनी आधा-आधा बांट लिया जाएगा, वैसे द्विपक्षीय सीरीज के लिए कोई प्राइज मनी नही होती है, तो ट्रॉफी लेकर टीम इंडिया स्वदेश लौट सकती है.

IND vs ENG: भारत भी दे सकता है जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को आराम

भारतीय टीम में 2 बदलाव पक्के हैं, जो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के रूप में हों सकते हैं. ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सही से खड़े होने में दिक्कत हो रही थी और जब डॉक्टर को दिखाया गया तो उन्हें 6 हफ्ते के लिए आराम करने की सलाह दी गई. ऐसे में उनकी जगह एन जगदीशन को बीसीसीआई ने इंग्लैंड भेजा है.

जबकि जसप्रीत बुमराह को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बाहर रहना पड़ेगा. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही साफ कर दिया था कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो ज्यादा से ज्यादा 3 टेस्ट मैच ही खेल सकते हैं.

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

 जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.

ALSO READ: IND vs ENG: क्या 5वें टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे जसप्रीत बुमराह? कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...