IND vs ENG: अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल बाहर, रोहित के जगह नया कप्तान, England के खिलाफ भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी फाइनल
IND vs ENG: अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल बाहर, रोहित के जगह नया कप्तान, England के खिलाफ भारतीय टीम के 18 खिलाड़ी फाइनल

IND vs ENG:  इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को अगले महीने England का दौरा करना है। दोनों देशों के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए अभी तक भारतीय टीम का चयन नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि मई के आखिरी हफ्ते में बीसीसीआई England के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs ENG) का ऐलान कर सकती है लेकिन इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। गंभीर ने England के खिलाफ टीम का चयन कर लिया हैं।

IND vs ENG सीरीज में रोहित के बाद यह खिलाड़ी बनाया जा सकता हैं टीम का कप्तान

England के खिलाफ होने वाली IND vs ENG सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे तेज चर्चा में आ रहा है। हाल ही में कैप्टन रोहित शर्मा के टेस्ट फॉरमैट से संन्यास लेने के बाद गिल को ही कप्तान बनाया जा सकता है। इस बात की चर्चा लगातार तेज है। हालांकि गिल को कप्तान बनने के पक्ष में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर्स भी है। जिसके चलते उन्हें यह जिम्मेदारी भी सौंप जा सकती है। बता दे की गिल इस समय आईपीएल में गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी से सभी प्रभावित भी हुए हैं।

गंभीर ने काटा इस खिलाड़ी का पत्ता

IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लगभग टीम इंडिया का चयन कर चुके हैं। इंग्लैंड की पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। लेकिन इस बीच टीम के हेड कोच गंभीर ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस सीरीज मैं टीम इंडिया से बाहर कर दिया है। हाल ही में अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी का काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने टीम में जगह बनाने के लिए काउंटी क्रिकेट में भी खेला था। लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी गंभीर ने उनकी जगह कर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका दिया है।

IND vs ENG सीरीज में England दौरे के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा मोहम्मद शमी।

ALSO READ:इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान की हो गई घोषणा, BCCI ने 29 साल के इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान