Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: W W W W W इंग्लैंड में आकाशदीप का रौद्ररूप देखने के बाद खतरे में इस खिलाड़ी का करियर, प्लेइंग 11 से बाहर होना तय!

Akash Deep Team India

Akash Deep: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, इस दौरे पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, इस टेस्ट सीरीज का आज दूसरे टेस्ट मैच का अंतिम दिन का खेल खेला जा रहा है. भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है.

भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में आकाश दीप (Akash Deep) ने शानदार प्रदर्शन किया है. आकाश दीप ने इस टेस्ट मैच में अब तक 9 विकेट झटके हैं, पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. वहीं अब तक दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं और इंग्लैंड के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

इंग्लैंड में दिखा Akash Deep का रौद्र रूप

भारतीय टीम इस दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के अनुपस्थिति में उतरी और आकाश दीप (Akash Deep) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के कंधे पर भारतीय टीम के गेंदबाजी का जिम्मा था. इन दोनों खिलाड़ियों का साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) मौजूद थे. आकाशदीप ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और भारतीय फैंस को निराश नही किया.

जसप्रीत बुमराह की जगह मैदान पर उतरे आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी से सभी को अपना दीवाना बना लिया. आकाश दीप ने इस मैच की पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर डाले. आकाशदीप ने इन 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.

वहीं दूसरी पारी में अब तक आकाश दीप (Akash Deep) ने 19 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 2 मेडन ओवर डालते हुए 81 रन खर्च करके इंग्लैंड के 5 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है. आकाश दीप (Akash Deep) के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनका तीसरे टेस्ट मैच में खेलना तय नजर आ रहा है, वहीं जसप्रीत बुमराह की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी के बाद 1 तेज गेंदबाज का बाहर होना तय है.

प्रसिद्ध कृष्णा को जसप्रीत बुमराह के लिए खाली करनी होगी जगह

भारतीय टीम तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ उतरी थी. प्रसिद्ध कृष्णा पहले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे और दूसरे टेस्ट मैच में भी कप्तान शुभमन गिल ने उनके साथ मैदान पर उतरने का फैसला किया. हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में उनका बाहर होना तय है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की जगह दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने अब तक 8 विकेट लेकर अपनी जगह पक्की कर दी है.

वहीं दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले पारी में 6 विकेट झटके, पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 3 मेडन के साथ 6 विकेट झटके, इस दौरान उन्होंने 70 रन खर्च किए थे. वहीं दूसरी पारी में अब तक मोहम्मद सिराज के नाम सिर्फ 1 विकेट दर्ज हुआ है. ऐसे में मोहम्मद सिराज का भी तीसरा टेस्ट मैच खेलना तय है.

तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम में वापसी तय है, ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ेगा. अब चौथे टेस्ट मैच में अगर जसप्रीत बुमराह नही खेलते हैं, तो फिर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है, लेकिन अभी फिलहाल उनके प्रदर्शन के बाद तीसरे टेस्ट मैच से उनका बाहर होना तय है.

ALSO READ: IND vs BAN के बीच 6 मैच की सीरीज का नया शेड्यूल हुआ ऐलान, इस तारीख को भारत करेगा बांग्लादेश का दौरा

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...