भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। इंग्लैंड टेस्ट में फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है, जबकि दोनों ही टीमों के बीच चार टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इस सीरीज का आखिरी और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई को ओवल के मैदान में खेला जाएगा, लेकिन इस बीच भारतीय टीम को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पांचवे टेस्ट मैच में भारत की गेंदबाजी लाइनअप पूरी तरीके से बदलने वाली है। आखिरी टेस्ट मुकाबले से बुमराह, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है।
IND vs ENG: 5 वें टेस्ट मैच में बदलेगी भारत की गेंदबाजी लाइनअप
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया में एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े बदलाव दिखाई दे रहे हैं। जहां एक तरफ ऋषभ पंत चोटिल होकर पहले से ही पांचवें टेस्ट मुकाबले से बाहर हो चुके हैं, तो वहीं तीन गेंदबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चौथा टेस्ट में औसत प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया जा सकता है।
IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संदेह
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाला पांचवा टेस्ट मुकाबला न सिर्फ सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, बल्कि टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ियों के भविष्य की दिशा भी तय करेगा। हालांकि निर्णायक टेस्ट में सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर के है।
जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट पहले ही इस बात को साफ कर चुका है कि वह पांच मैचों की सीरीज में केवल तीन मुकाबले ही खेलेंगे और बुमराह तीन मुकाबले खेल चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन खिलाड़ियों की एंट्री
जसप्रीत बुमराह की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना डेब्यू दर्ज कर सकते हैं तो वही शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।
हालांकि अंशुल कंबोज की जगह आकाशदीप की टीम में वापसी हो सकती है। दरअसल पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते आकाशदीप चौथा टेस्ट मुकाबला नहीं खेले थे तो वही ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरैल प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.