IND VS ENG: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच हाल ही 5 टी20 मैच और 3 टी20 मैच खेले गए. इस मैच में भारतीय टीम के टी20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी में जीत मिली तो वही रोहित की कप्तानी में वनडे सीरीज जीती. इस मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा दिखाया. अब बारी है इंग्लैंड का जहां भारत अब इंग्लैड का दौरा (IND VS ENG) करने वाली है और वही 5 टेस्ट मैच की लम्बी सीरीज खेलनी है. भारतीय के लिए यह दौरा आसान नहीं होने वाला है. हालाँकि हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद से रोहित पर भी दबाव बना हुआ है.
IND VS ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारत बनाम इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच 5 टेस्ट मैच खेला जाना है. चूकी भारतीय टीम को हासल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली है इसलिए अब टीम पर और कोच पर भी दबाव बन चुका है. वही भारतीय टीम की बात करे तो विदेशी मैदान में उनके लिए इतना आसान नहीं रहा है. अब टेस्ट टीम में बड़े बदालव देखने को मिल सकता है. कप्तानी के साथ टीम में भी बड़े बदलाव किये जा सकते है. ऐसे में अब टेस्ट सीरीज में नई ओपनिंग जोड़ी को भी शामिल किया जा सकता है.
ऋतुराज की एंट्री, अर्शदीप को पहली बार मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन को विकल्प के रूप में चुना गया हालाँकि उनको खेलना का मौका नहीं मिला. वही भारतीय टीम के लिए अब ओपनिंग के विकल्प के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है. ऋतुराज ने हाल ही में घरेलु क्रिकेट खेलते हुए खूब रन बरसाए है और टी20 में मौका मिल नहीं रहा ऐसे में वह IND VS ENG टेस्ट के लिए ओपनिंग पर विचार किये जा सकते है.
रुतुराज गायकवाड़ के अलावा इस टीम में पहली बार गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू हो सकता है. टेस्ट में भारतीय टीम को अभी कोई बढ़िया विकल्प नहीं तैयार हो सका है. बुमराह के बाद टीम कके अभी उनके जैसे विकल्प नहीं मिले है ऐसे में पिछले कुछ साल से अर्शदीप सिंह ने लगातार भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की है. अब उनकी एंट्री टेस्ट टीम में हो सकता है.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव