IND vs ENG: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है जिससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की. देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ चल रही सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी तैयारी पूरी कर रहे हैं लेकिन इस सीरीज में जिन 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उसमें से दो खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है.
IND vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे ये खिलाड़ी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 18 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया था जिसमें हर्षित राणा को मौका नहीं दिया गया है लेकिन इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के चोटिल रहने पर इस खिलाड़ी को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर पाएंगे या नहीं लेकिन बुमराह की वापसी होते ही मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा को बाहर कर दिया जाएगा.
दरअसल सिडनी टेस्ट में उनके पीठ में खिंचाव आ गया था जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती भी शामिल है जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे सीरीज में शामिल किया गया है लेकिन रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल होने के बारे में नहीं सोच रहे हैं.
1996 के बाद पाकिस्तान को मिली आईसीसी इवेंट की मेजबानी
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं 20 फरवरी से टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. आपको बता दे कि 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को किसी आईसीसी इवेंट को होस्ट करने का मौका दिया गया है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेंगी.