IND vs BAN MATCH REPORTS GAUTAM GAMBHIR ROHIT SHARMA
ड्रा होने वाला था दूसरा टेस्ट मैच रोहित शर्मा के इन 2 फैसलों ने बदल दिया परिणाम, 2-0 से टीम इंडिया ने जीता सीरीज

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये पूरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल खेला गया, वहीं दूसरे और तीसरे दिन का मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका, जिसके बाद भारतीय टीम (Team India) ने चौथे दिन न सिर्फ बांग्लादेश को 233 रनों पर आलआउट किया, बल्कि 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी की भी घोषणा कर दी.

वहीं चौथे दिन ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 26 रनों पर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. वहीं आज 5वें दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पूरी टीम (Bangladesh Cricket Team) को 146 रनों पर आलआउट कर दिया और भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की अर्धशतकीय पारी से आसानी से अपने नाम कर लिया.

IND vs BAN: बुमराह, अश्विन और जडेजा के सामने दूसरी पारी में बेबस दिखी बांग्लादेश

बांग्लादेश (IND vs BAN) के बल्लेबाज दूसरी पारी में बहुत ही जल्दबाजी में दिखे. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी. बांग्लादेश के सिर्फ 4 बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने 10 रनों के आंकड़े को छुआ. बांग्लादेश (IND vs BAN) के ओपनर बल्लेबाज शदमन इस्लाम एकलौते ऐसे बांग्लादेशी बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 50 रनों की पारी खेली, तो युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया.

वहीं दूसरे सबसे बड़े स्कोरर बांग्लादेश के लिए अनुभवी बल्लेबाज मुस्फिकुर रहीम बल्लेबाज रहे. उन्होंने 37 रन बनाए और उनका विकेट जसप्रीत बुमराह ने अंतिम विकेट के रूप में लिया. वहीं बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 19 रनों की पारी खेली, लेकिन वो इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील नही कर सके और रविंद्र जडेजा ने बोल्ड कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.

रविंद्र जडेजा को कप्तान रोहित शर्मा 27वें ओवर में लेकर आए और आते ही उन्होंने अपने लगातार 3 ओवर में 3 विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और अश्विन ने 3-3 विकेट झटके तो आकाश दीप को 1 विकेट मिला.

IND vs BAN: भारत को दूसरी पारी में मिला 95 रनों का लक्ष्य

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी, जिस अंदाज में उन्होंने पहली पारी में किया था. कप्तान रोहित शर्मा अनलकी रहे और स्वीप करते हुए बाउंड्री पर हसन को कैच थमा बैठे. इस दौरान भारतीय कप्तान के बल्ले से 8 रन आए. वहीं शुभमन गिल को मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, गिल के बल्ले से 6 रन निकले.

इसके बाद विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला और भारतीय टीम को जीत की ओर लेकर गये, इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के लिए अंत तक बल्लेबाजी की, लेकिन अपना अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल मैच खत्म करने से 3 रन पहले ही आउट हो गये. वहीं विराट कोहली अंत तक रहे और उन्होंने 29 रन बनाए वहीं अंत में आकर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई.

भारत (IND vs BAN) ने इसके साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में अभी भी टॉप पर बनी हुई है.

IND vs BAN: रोहित शर्मा के इस मास्टर प्लान की वजह से ड्रा होता हुआ मैच जीत गया भारत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ उसी समय से आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू किया, पहले उन्होंने शानदार कप्तानी का परिचय देते हुए गेंदबाजों को अच्छे से रोटेट कई और हर गेंदबाज ने उनका सम्मान रखा और विकेट निकाल कर दिया. उसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत भी छक्के के साथ टी20 अंदाज में किया.

वहीं 5वें दिन जब भारत को विकेट की जरूरत थी, तो टीम इंडिया (IND vs BAN) के कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा को लेकर आए और रविंद्र जडेजा ने लगातार 3 ओवर में 3 विकेट निकालकर अपने कप्तान का सम्मान रखा, इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह को अच्छे से यूज किया और उन्होंने भी परिणाम लाकर दिया. यही कारण है कि ड्रा होता हुआ मैच भारतीय टीम ने सिर्फ ढ़ाई दिन में अपने नाम करके 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है.

ALSO READ: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को छोड़कर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरेंगे जसप्रीत बुमराह, लगेगी इतिहास की सबसे बड़ी बोली, जिगरी यार का खुलासा