भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टी20 मैचों के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आए और टॉस का सिक्का उछला जो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पक्ष में गिरा, जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
IND vs BAN: बल्लेबाजों की मददगार है हैदराबाद की ये पिच
भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच खेले जाने वाले इस मैच में हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों की हमेशा मददगार रही है. भारतीय टीम (Team India) ने टॉस जीता है ऐसे में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पिच की मदद से एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. इस पिच पर अब तक कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमे 13 मैच आईपीएल के हैं और 1 मैच अंतरराष्ट्रीय मैच रहा.
इन सभी मैचों में 188 रन का औसत स्कोर रहा है, वहीं 199 रन जो टीम बनाती है, जो आसानी से ये मैच अपने नाम कर लेती है. ऐसे में अगर भारतीय टीम को बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करना है, तो इस मैच में 200 रन बनाना ही होगा.
IND vs BAN: 1 बदलाव के साथ उतरी है भारतीय टीम
भारतीय टीम (IND vs BAN) इस तीसरे टी20 में 1 बदलाव के साथ उतरी है. भारतीय टीम ने इस मैच में अर्शदीप सिंह को आराम दिया है. अर्शदीप सिंह की जगह टीम इंडिया में रवि बिश्नोई को मौका दिया गया है. बाकी सभी खिलाड़ी वही हैं, जो पहले 2 टी20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं.
टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि
“हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे, विकेट अच्छा लग रहा है. ये वो चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं. एक लक्ष्य निर्धारित करें और चारों ओर ओस होने पर कुल का बचाव करें. मुझे लगता है कि अच्छी आदतों को जारी रखना महत्वपूर्ण है, इसका हम पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. हम सिर्फ आजादी देना चाहते हैं, लोग प्रभाव डालना चाहते हैं, जिस तरह से लोग खेल रहे हैं उससे खुश हूं. अर्शदीप चूके, बिश्नोई आए.”
IND vs BAN: तीसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव.
बांग्लादेश: परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब