IND vs BAN 2nd Test
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट से इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, पहली बार इस खिलाड़ी को डेब्यू का मौका, 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल!

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है. 19 से 23 सितंबर तक खेले जाने वाला ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही निर्णायक मोड़ पर आ चूका है. भारतीय टीम (Team India) को अगर पहले टेस्ट में जीत हासिल करनी है, तो कल बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन भेजना होगा.

पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जायेगी. भारत और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए पहले टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

IND vs BAN: पहले टेस्ट से कट सकता है केएल राहुल का पत्ता

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नही रहा है. केएल राहुल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 52 गेंदों में सिर्फ 16 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 चौका निकल कर आया है. वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल का प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा था.

इस दौरान उन्होंने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की केएल राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 22 गेंदों में 19 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने तभी पारी की घोषणा कर दी और केएल राहुल को न चाहते हुए भी पवेलियन लौटना पड़ा.

राहुल का प्रदर्शन पिछले काफी समय से खराब रहा है, दलीप ट्रॉफी में राहुल फ्लॉप साबित हुए थे, ऐसे में बेहद कम उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिले. अगर केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम इंडिया में जगह दिया जा सकता है, उन्होंने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है.

IND vs BAN: जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकता है आराम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना तय नही था. जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट में अगर खेला है, तो अब उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू का मौका मिल सकता है, तो वहीं केएल राहुल को अगर बाहर किया जाता है, तो उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय है.

भारतीय टीम इस सीरीज को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से खेल रही है, ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में ये मैच और सीरीज जीतना चाहती है, तो टीम इंडिया पहले टेस्ट की तरह दूसरे टेस्ट में भी मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरेगी. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा बाकी टीम वही रहने की उम्मीद है.

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए सम्भावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), विराट कोहली, सरफराज खान, रजत पाटीदार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और यश दयाल

ALSO READ: IND vs BAN: महज 25 साल की उम्र में शुभमन गिल ने ठोका 12वां शतक, बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम-जो रूट भी पीछे