भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. पहले टेस्ट में भारतीय टीम को मिली बम्पर जीत के बाद BCCI ने तुरंत ऐलान किया है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की जिसमे अश्विन और जडेजा के दम पर भारत ने 376 रन का स्कोर खड़ा किया है. वही जवाब में बांग्लादेश ने 149 रन पर ऑलआउट हुई. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत-गिल शतक के बाद भारत ने 500 से ऊपर का लक्ष्य दिया. और चौथे दिन में ही बांग्लादेश को 280 रन से हरा दिया.
IND vs BAN में दूसरे टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
वही दूसरा टेस्ट भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में खेला जायेगा. ऐसे में यह उम्मीद थी एक या 2 बदलाव हो सकता है. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाने का अनुमान था लेकिन इस मैच में भी BCCI ने बिना कोई बदलाव के टीम का ऐलान कर किया है. भारत को अगले कुछ महीनो में इस सीरीज (IND vs BAN) के अलावा 8 टेस्ट मैच खेलने थे जिसमे न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम 5 टेस्ट मैच कंगारू के खिलाफ खेलना था.
सबको ये उम्मीद थी बुमराह को आराम दिया जायेगा लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर कानपुर टेस्ट के लिए सेम टीम का ऐलान कर दिया है. अब ऐसा माना जा रहा बुमराह को अगले सीरीज में एक मैच के लिए आराम दिया जा सकता है.
IND vs BAN दूसरे टेस्ट में 16 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
ALSO READ:“एक इधर आएगा भाई, इधर कम है” बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की कप्तानी करने लगे ऋषभ पंत, देखें वीडियो