IND vs BAn t20i

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच 2 टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी तो वहीं टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेला जायेगा. टेस्ट टीम की कमान जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में होगी, वहीं टी20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर सकते हैं.

टी20 सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है. टी20 में भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) नई टीम बनाने में लगे हैं ऐसे में उम्मीद है कि कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 2 खिलाड़ियों के पास डेब्यू का मौका

भारतीय टीम (Team India) के बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. इन दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और नये कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक नई टीम बनाने में लगे हुए हैं, जो भारत के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में खेलते नजर आयेंगे.

इसी वजह से टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद हुए 2 टी20 सीरीज जो जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेले गये उसमे नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, इन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और तुषार देशपांडे को जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था.

अब खबरों की मानें तो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाले 3 टी20 सीरीज के लिए 2 युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है. ऐसे में इन्हें बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ डेब्यू का मौका दे सकते हैं. हम जिन 2 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उनके नाम प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक पोरेल है.

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक नई टीम बनाने में लगे हुए हैं और इस वजह से वो टी20 के बेस्ट खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका देंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में आईपीएल के धाकड़ खिलाड़ियों में शामिल यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

वहीं काफी लंबे समय बाद टी20 टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हो सकती है, इसके साथ ही केएल राहुल और ईशान किशन भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हिना रु उन्हें भी टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है.

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक पोरेल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

ALSO READ: Rohit Sharma: क्या रोहित शर्मा को 50 करोड़ देकर आईपीएल 2025 के ऑक्शन में खरीदेगी लखनऊ? टीम के मालिक संजीव गोयनका ने दिया ये जवाब