IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन लगभग पक्का हो चुका है भारत को पहले अगस्त में बांग्लादेश (IND vs BAN) का दौरा करना था लेकिन यह आखिरी समय पर राजनीतिक कारण की वजह से रद्द हो गया लेकिन खबरों की माने तो सितंबर के महीने में अगले साल भारत बांग्लादेश का दौरा कर सकती है और दोनों देशों के बीच t20 सीरीज की शुरुआत भी हो सकती है हालांकि टीम इंडिया में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी पद को संभालते हुए नजर आएंगे तो वही युवा बल्लेबाज अक्षर पटेल को कप्तान बनाया जा सकता है।
IND vs BAN सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार संभालेंगे टीम की कमान
बीसीसीआई फिर एक बार बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए सूर्यकुमार यादव पर अपना भरोसा जाता रही है सूर्यकुमार वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी के दौरान भारत कोई भी सीरीज नहीं दबने दी है। साल 2024 में भारतीय दौरे (IND vs BAN) पर आई बांग्लादेश की टीम के खिलाफ भी टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। सूर्या के साथ-साथ गिल भी मैदान में उप कप्तानी का पद संभाल सकते हैं।
तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज (IND vs BAN) के लिए तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौके दिए जाने की संभावना काफी तेजी से दिखाई दे रही है जहां तिलक वर्मा T20 में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं तो वहीं रिंकू सिंह एक शानदार फिनिशर के रूप में निखार के सामने आए हैं। हालांकि प्रसिद्ध कृष्ण को भी इस टीम में मौका दिया जा सकता है प्रसिद्ध आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (उप कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।