Ishan Kishan Hardik Pandya Abhishek IND vs BAN SKY
सूर्या चोटिल, हार्दिक कप्तान, ईशान-अभिषेक ओपनर, रिंकू सिंह फिनिशर, राणा और रेड्डी का डेब्यू,

IND vs BAN: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 19 सितंबर से बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, लेकिन उसके तुरंत बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament)  के दौरान चोटिल हो गये थे. सूर्यकुमार यादव इस चोट के बाद से ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट के बाकी मैच नही खेले, तो वहीं दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) से भी चोट की वजह से उन्होंने नाम वापस ले लिया.

सूर्यकुमार यादव की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई अपडेट नहीं आया है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश दौरे से पहले फिट नहीं हुए तो कौन टीम इंडिया में उनकी जगह लेगा और कौन टीम इंडिया का टी20 कप्तान होगा?

IND vs BAN: Hardik Pandya हो सकते हैं Suryakumar Yadav की जगह नये टी20 कप्तान

सूर्यकुमार यादव अगर टी20 सीरीज से पहले फिट नहीं होते हैं, तो भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या उनकी जगह टी20 के नये कप्तान हो सकते हैं. हार्दिक पंड्या ने बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे से पहले अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है, अभी हाल ही में उनकी प्रैक्टिस करते हुए वीडियो और तस्वीरें सामने आईं थीं.

हार्दिक पंड्या की बात करें तो उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीत में अहम भूमिका निभाई थी, इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया था और उन्होंने श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज से एक बार फिर मैदान पर वापसी की, लेकिन वनडे सीरीज से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया और अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी उन्होंने अपने फिटनेस की वजह से नाम वापस ले लिया है.

सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पंड्या टी20 के नये कप्तान बन सकते हैं, क्योंकि पहले भी वो भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं, तो वहीं टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है.

IND vs BAN: टेस्ट टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ जो खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, उन्हें आराम दिया जा सकता है, क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तुरंत बाद भारत को न्यूजीलैंड से घर पर ही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समेत खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

वहीं टीम में हार्दिक पंड्या की बतौर कप्तान वापसी हो सकती है, तो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा, ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में ओपनर और मिडिल ऑर्डर विकल्प हो सकते हैं. वहीं बतौर आलराउंडर टीम इंडिया के पास हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह (Rinku Singh), रियान पराग (Riyan Parag), नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy), वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शिवम दुबे (Shivam Dube) के रूप में विकल्प मौजूद होंगे. वहीं टीम के पास रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) के रूप में स्पिनर मौजूद होगा.

इसके साथ तुम इंडिया के पास अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), खलील अहमद (Khaleel Ahmed), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और हर्षित राणा (Harshit Rana) के रूप में तेज गेंदबाजी विकल्प मौजूद होगा, जो टीम इंडिया के लिए किसी भी परिस्थिति में मैच जीताने की क्षमता रखते हैं.

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर कुछ ऐसी हो सकती है गंभीर की नई टीम इंडिया

हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मुकेश कुमार और हर्षित राणा.

ALSO READ: कौन होगा भारतीय टीम का अगला विराट कोहली और रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने बताया नाम