IND vs BAN Shakib Al Hasan
दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान करने को तैयार हुआ ये दिग्गज ऑलराउंडर, कानपुर में खेलेगा अपना अंतिम मैच

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के आलराउंडर प्रदर्शन की वजह से 280 रनों से अपने नाम कर लिया है, वहीं पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 2-0 से मात देकर भारत आई बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है. दोनों देशों के बीच अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जायेगा.

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम (Team India) के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship 2023-25 Final) की लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम इस सीरीज को हर हाल में जीतकर WTC Final में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी.

IND vs BAN: शाकिब अल हसन कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

बांग्लादेश (IND vs BAN) के दिग्गज खिलाड़ी और नंबर 1 आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पिछले 19 सालों से बांग्लादेश के लिए सभी फ़ॉर्मेट में क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है. शाकिब अल हसन अब 38 साल के होने वाले हैं और पिछले 19 साल से अगर कोई खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहा हो तो इस उम्र में अब वो अपने करियर को विराम देने के बारे में सोचता है.

शाकिब अल हसन का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय से बेहद खराब रहा है. भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी कुछ समय पहले शाकिब अल हसन को संन्यास लेने का सलाह दिया था, जिसके बाद शाकिब अल हसन ने पलटवार करते हुए कहा था कि “कौन है वीरेंद्र सहवाग मै नहीं जानता उन्हें.”

हालांकि अब गिरते हुए ग्राफ और खराब प्रदर्शन के अलावा ढलती उम्र और लगातार चोटिल होने की वजह से शाकिब अल हसन क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि बांग्लादेश के पास मेहदी हसन मिराज के रूप में शानदार आलराउंडर तैयार हो चूका है, जो टीम में शाकिब अल हसन की भरपाई कर सकता है.

IND vs BAN: शाकिब अल हसन के आंकड़े हैं बेहद शानदार

शाकिब अल हसन पिछले 19 सालों से बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनो प्रारूप में टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 129 टी20 और 247 वनडे मैच खेले हैं.

शाकिब के नाम वनडे में 4600 रन और 242 विकेट दर्ज हैं, तो वनडे में उनके नाम 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं. वहीं अगर बात टी20 की करें तो उनका टी20 करियर कुछ खास नही रहा है.

शाकिब के नाम 129 टी20 में 23.19 के मामूली औसत से 2551 रन दर्ज हैं, तो वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है और इस दौरान 129 टी20 मैचों में वो सिर्फ 149 विकेट ही ले सके हैं. इस छोटे फ़ॉर्मेट में उनका इकॉनमी भी लगभग 7 का है.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है भारत, शमी-हार्दिक की प्लेइंग 11 में वापसी