BCCI

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) : बीसीसीआई (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है, जो अकेले ही मैच पलटने का दमखम रखता है. बांग्लादेश की टीम इस भारतीय खिलाड़ी के सामने हमेशा ही बेबस नजर आती है. बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया (Team India) का ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का सबसे बड़ा हथियार साबित होगा.

बात करें इस खिलाड़ी के प्रदर्शन की तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ये अचूक हथियार अब तक 568 विकेट हासिल कर चुका है. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 6,307 रन बना चूका है, वहीं फील्डिंग और रन आउट करने के मामले में भी इसका कोई सानी नहीं है, अगर इस खिलाड़ी के पास कोई कैच आया तो वो छुटना मुश्किल होता है.

अकेले ही पूरी सेना के बराबर है Rohit Sharma का ये घातक हथियार

हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जिस घातक हथियार की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि टीम इंडिया के सबसे घातक बल्लेबाज, गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ फिल्डर रविंद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही रवींद्र जडेजा नंबर-7 के बहुत विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस खिलाड़ी ने कई मौको पर भारतीय टीम को अकेले ही दम पर जीत दिलाई है. रविंद्र जडेजा को चयनकर्ताओं ने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच में मौका दिया है, जिसके बाद से ही बांग्लादेश की टीम इस खिलाड़ी से खौफ में है.

रविंद्र जडेजा की खासियत उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग है, भारतीय टीम का ये बल्लेबाज मैदान के चारो कोनो में रन बनाने की काबिलियत रखता है, वहीं गेंदबाजी में भी जब मुश्किल समय में विकेट न मिल रहे हों तो ये खिलाड़ी अपने कप्तान को विकेट निकाल कर भी देता है, इसके साथ ही फील्डिंग में कैच और रन आउट के माध्यम से भी विकेट भारत की झोली में डाल देता है.

रविंद्र जडेजा के आंकड़े हैं बेहद शानदार

रविंद्र जडेजा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 तीनो ही फ़ॉर्मेट में डेब्यू कर रखा है और उनके पास तीनो ही फ़ॉर्मेट का अच्छा ख़ासा अनुभव है. अब उनके टेस्ट करियर की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए 72 टेस्ट मैचों में 294 विकेट हासिल किए हैं और 3036 रन भी बनाए हैं.

वहीं वनडे में इस आलराउंडर खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं.

इसके साथ ही जडेजा ने इन दोनों फ़ॉर्मेट में बल्ले से भी अच्छा ख़ासा योगदान दिया है, उन्होंने वनडे मैचों में 2756 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 515 रन बनाए हैं. आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं इस दौरान उन्होंने 240 IPL मैचों में 160 विकेट हासिल किए हैं और 2959 रन भी बनाए हैं.

ALSO READ: सूर्या बाहर, ऋषभ पंत कप्तान, ईशान किशन की वापसी, टेस्ट के बाद 3 टी20 मैच के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, नाम आया सामने