IND vs BAN: रोहित के इस मास्टर प्लान से महज 2 दिन जीतेगी भारतीय टीम, भारत को होगा जबरदस्त फायदा, गंभीर ने बना लिया प्लान

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में जीतना मुश्किल नजर आ रहा है. पहला टेस्ट जीतने के बाद भारत ये मैच ही हर हाल में जीतना चाहेगी. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को लक्ष्य मिल चुका है. 2 दिन का मैच रद्द होने के बाद चौथे दिन का खेल शुरू हुआ है. चौथे दिन भारत अपना बल्लेबाजी का इंतजार कर रही थी. पहले दिन बांग्लादेश ने केवल 3 विकेट गिरे , जिसके बाद 2 दिन से बारिश के वजह से मैच में नुकसान हुआ. यह मैच ड्रा की ओर बढ़ रहा था. लेकिन रोहित और गंभीर ने इस मैच में अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिए. और महज 2 दिन में जीत सकती है.

चौथे दिन चला रोहित-गंभीर का मास्टर प्लान

भारत चौथे दिन मैदान में उतरा बांग्लादेश अपनी पारी को आगे बढ़ायी. और भारत के कोच के दिमाग यही था जितना जल्दी बांग्लादेश की पारी को आउट कर सके ताकि भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी आये और लक्ष्य में कम से कम का स्कोर मिले. हुआ भी यही बुमराह ने इस मैदान पर चौथे दिन एक बार फिर पहला झटका बुमराह ने दिया.

इसके बाद भारतीय गेंदबाज विकेट गिराते रहे. तेज और स्पिन गेंदबाज ने मिलकर बांग्लादेश को 233 रन पर ऑलआउट कर दिया. महज 50 ओवर में भारत ने दोपहर तक 7 विकेट गिराये.

इस प्लान से भारत को मिलेगी पांचवे दिन जीत

बांग्लादेश की पारी ऑलआउट हुई उसके बाद भारतीय कोच का योजना है रहा यह टेस्ट मैच नहीं बल्कि टी20 बनाकर खेलना है. रोहित शर्मा और यशस्वी ने वही किया. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगे. रोहित शर्मा ने एक ही ओवर में 3 छक्के जड़ दिए. हालाँकि उनकी पारी लंबी नहीं रही फिर भी रोहित ने 11 गेंद में 23 रन जिसमे 3 छक्का और 1 चौका भी लगाया. वही यशस्वी ने ताबड़ तोड़ पारी खेलने लगे.

जिसके बाद भारत का यह तय हो गया हर खिलाड़ी विस्फोटक पारी खेलेगी. भारत 233 रन हासिल कर जितना हो सके उतना लीड 150 या 200 का लीड लेकर आज लेकर चौथे दिन पूरा बल्लेबाजी करे फिर पांचवे दिन बांग्लादेश को पूरा खेला दे. लीड को पूरा करने में और थोडा बहुत रन बना सके जिसे पांचवे दिन भारत आसानी से मैच जीत सकेगा.

ALSO READ:संजू सैमसन बैठेंगे बाहर, भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा नया ओपनर, 6 गेंदों में 6 छक्के मारने का रखता है दम