अश्विन
IND vs BAN: 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया रोहित या गंभीर किसने बनाया जीतने का प्लान

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अब टॉप पर मजबूत परसेंटेज के साथ बनी हुई अब भारत को यहाँ से ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. वही बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम पहले मैच में जीत कर दूसरे टेस्ट मैच में ढाई दिन का खेल में नुकसान होने के बावजूद भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली.

भारतीय टीम के गेंदबाज ने जबरस्त गेंदबाजी की. वही अश्विन ने इस सीरीज में अपने गेंदबाजी की छाप छोड़ी साथ में बल्लेबाजी से शतक भी ठोका. अश्विन ने इस सीरीज में 114 रन बनाने के साथ 11 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने गए.

अश्विन ने खोले राज, बताया रोहित ने कैसे बनायीं प्लानिंग

मैन ऑफ द सीरीज का ट्रॉफी लेने के बाद सवाल का जवाब दते हुए कहा कि,

“वास्तव में खुशी है कि मैं टीम की जीत के लिए बेहतर प्रदर्शन कर सका. यह गेम जीतना हमारे लिए महत्वपूर्ण था.’ आज कई गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा योगदान दिया. डब्ल्यूटीसी के संदर्भ में हमारे लिए बड़ी जीत। कल जब हमने उन्हें आउट किया तो वह लंच के बाद थोड़ा समय था.

रोहित चाहते थे कि हमें उन्हें गेंदबाजी करने के लिए 80 ओवर चाहिए. और जिस क्षण वह अंदर आया और उसने यह बात कही कि हम इसके बाद जल्दी तेज बल्लेबजी करेंगे, भले ही हम 230 से कम पर आउट हो जाएं। यह केवल वह नहीं कह रहा है, वह वहां गया और अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया। उन्होंने उसी तरह से नींव निर्धारित किया और जाहिर तौर पर वहीं से आगे बढ़े. मैं जिस तरह के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हूं, उस पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है.

ALSO READ:IND vs BAN: ‘गौतम गंभीर का अलग माइंडसेट है’, महज 2 दिन मिली जीत पर बोले रोहित, गंभीर के कोचिंग की खासियत बतायी