भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खेल समाप्त होने के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) का प्रेस कांफ्रेंस हुआ. उन्होंने इस कांफ्रेंस में बड़ा बयान दिए. उन्होंने इस टेस्ट मैच को लेकर कई बाते कही. वह पांचवे दिन जीतने का प्लान के बारे में भी बात किये. मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) की कोचिंग में यह पहला मैच है. साउथ अफ्रीका के ये पूर्व दिग्गज गेंदबाज आईपीएल में गंभीर के साथ कोचिंग स्टाफ में थे लेकिन अब उनकी टीम इंडिया में के नए गेंदबाजी कोच को नियुक्त किया है.
रविंद्र जडेजा को बताया टीम इंडिया का कम्पलीट खिलाड़ी
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) ने सोमवार को मीडिया के सामने बात करते हुए कई सवालो के जवाब दिए. जिसमे उनसे रविन्द्र जडेजा के रिकॉर्ड के बार में पूछा गया. दरअसल, जडेजा 74 मैच में 3000 रन 300 विकेट लेने वाले सबसे तेज ये कारनामा करने वाले ऑलराउंडर बन गए. हालाँकि उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के इयान बाथम है जिन्होंने यह कारनामा 72 मैच में किया. इसके बारे में गेंदबाजी कोच से पूछने पर उन्होंने कहा कि,
“मेरे लिए वो एक संपूर्ण पैकेज है। आप जानते हैं, वो बल्लेबाजी करते हैं, वो गेंदबाजी करते हैं, वो मैदान पर ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जादू कर सकता है। वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसे आप हमेशा अपनी टीम में रखना चाहेंगे। वो पिछले कई सालों से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 300 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल होना ख़ास हिया वह सबसे ज्यादा मेहनत करता है. ”
Morne Morkel ने भारतीय टीम की तेज पारी देखकर क्या बोले
Morne Morkel ने कल टेस्ट में भारत को जिस तरह से शुरुआत मिली वह देखकर सब हैरत में रह गए. जिस पर कोच से भी इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, “जिस तरह से हमारे खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह देखना शानदार था। हमने पहले गेंदबाजी करते हुए दबाव बनाया और विकेट चटकाये और फिर बल्लेबाजी में इस तरह का जज्बा दिखाना शानदार रहा। दिन की शुरुआत में यही हमारी योजना थी। हम परखना चाहते थे कि खुद को किस स्थिति तक पहुंचा सकते है और किस तरह से इस मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं”
बता दें, भारतीय टीम पांचवे दिन जीत के इरादे से उतरेगी वह बांग्लादेश को जल्दी से जल्दी आउट कर बल्लेबाजी कर लक्ष्य हासिल कर 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.
ALSO READ:IPL 2025: “ना ना कह कर भी 10 IPL…”महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ये क्या बोल गये शाहरुख खान, मचा बवाल