भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 280 रन से जीत हासिल कर लिया है. भारतीय टीम के पुछले बल्लेबाज की ने भी इसमें अपनी ताकत दिखाई. पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी से भारत का स्कोर 376 रन खड़ा किया. जवाब में बांग्लादेश ने 149 पर ऑलआउट हो गयी. फिर दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी शतक ठोका भारत ने बांग्लादेश के लीड लेकर 514 रन का लक्ष्य दे दिया लेकिन बांग्लादेश की टीम 234 पर ऑलआउट हुई और टीम को 280 रन से हार मिली.
दूसरे टेस्ट के लिए अब BCCI ने टीम इंडिया का 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया. लेकिन एक बार फिर कुछ खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है.
4 खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर BCCI बर्बाद कर रही करियर
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन सभी को ये उम्मीद थी पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में टीम थोड़े बदलाव जरुर होंगे. BCCI ने इस लिए बस पहले टेस्ट टीम का ऐलान किया था लेकिन आज सबको चौकाते हुए टीम में बिना बदलाव किये दूसरे टेस्ट के लिए रिटेन कर दिया गया. वही 4 ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद थी. लेकिन एक बार फिर टेस्ट उनके सपना ही रह गया. यही नहीं ये खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में जमकर अपने प्रदर्शन से लोहा मनवा रहे है.
1. ईशान किशन
ईशान किशन को पिछले साल BCCI ने सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया है. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन में कही कमी नहीं रही बावजूद अनुशासन के नाम पर सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर किया. अब वह घरेलु टूर्नामेंट के जबरदस्त रन बना रहे है बावजूद उनको एक बार फिर टीम में मौका नहीं दिया गया. दलीप ट्रॉफी में अचानक पहला मैच खेलने पहुंचे और शतक ठोक दिया. ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर BCCI बर्बाद कर रही है.
2. श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को भी BCCI ने सजा दी है. और सेंट्रल कांट्रेक्ट से बाहर रखा है. श्रेयस अय्यर आईपीएल में अपनी टीम को चैम्पियन बनाने के बाद भारतीय टीम मौका तो मिला लेकिन वह अब भी टेस्ट में अपनी जगह नहीं बना पा रहे है. मौजूदा समय में वह दलीप ट्रॉफी में खेल रहे है और 2 अर्धशतक ठोक चुके है.
3. संजू सैमसन
संजू सैमसन के करियर के साथ भी बहुत बुरा हो रहा है. क्रिकेट के कई दिग्गज ने माना संजू सैमसन में टैलेंट से भारे हुए है लेकिन वह अपने टैलेंट के साथ नाइंसाफी कर रहे है. वह कई दिग्गज खिलाड़ी की वजह से उनको पर्याप्त मौके नहीं मिलते है. वह भी अभी दलीप ट्रॉफी में टीम का हिस्सा है और एक शतक ठोक चुके है लेकिन उनको भी मौका नही दिया गया.
4. अर्शदीप सिंह
टी20 और वनडे में अपना जगह बना चुके है अर्शदीप सिंह टेस्ट में एक मौके लिए तरस रहे है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन पर छह विकेट) के दम पर दलीप ट्रॉफी मैच में इद्निया डी को मैच जीता दी है. महज एक पारी में 6 विकेट चटका लिए है.