IND vs BAN: लिट्टन-शाकिब-मुशफिकुर सब हुए ढेर, दूसरे ही दिन भारत की जीत पक्की! गंभीर के इस मास्टरप्लान से 149 पर ढेर बांग्लादेश

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजो ने बांग्लादेश के शेर को ढेर कर दिया. भारत ने 343 पर 6 विकेट के साथ आगे खेलना शुरू किया. भारतीय टीम ने IND vs BAN में पहले दिन में खराब शुरुआत के बाद रविंद्र जडेजा और अश्विन ने टीम को जबरदस्त सहारा दिया. फिर दोनों की बल्लेबाजी टिक गयी और बांग्लादेश के गेंदबाजो को खूब पिटा.

36 पर 3, 144 पर 6 विकेटक के बावजूद भारतीय टीम ने अश्विन दमदार शतक के बाद पहले दिन का खेल खत्म होते ही 6 विकेट के नुकसान पर 343 स्कोर खड़ा कर दिया. जिसमे जडेजा ने 86 रन बनाये तो वही अश्विन ने शतक.

IND vs BAN में दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजो का कहर

IND vs BAN मैच का दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों क्रीज पर उतरे लेकिन जडेजा जल्द ही आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए और 86 रन पर चलते बने. वही शतकवीर अश्विन की पारी भी ज्यादा लंबी नहीं चली. 113 रन पर वह भी तस्कीन अहमद का शिकार हुए . तस्कीन ने ही जडेजा और आकाशदीप को भी आउट किया. भारत ने पहले पारी में 376 रन बनाकर ऑलआउट हुई.

बुमराह ने झटके 4 विकेट, आकाशदीप साबित हुए तुरुप का एक्का

IND vs BAN मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को जबरदस्त झटका लगा. बांग्लादेश का एक भी बैटर पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा सका. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए 64 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान शंटो 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.और पूरी टीम महज 149 रन पर ऑलआउट हुई.

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बांग्लादेश की टीम पर भारी पड़े. बुमराह ने 11 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट लिए. आकाश दीप आख़िरकार गौतम गंभीर के लिए तुरुप का एक्का साबित हुए, उन्होंने 2 गेंद पर बल्लेबाज के स्टंप उखाड़े.

भारतीय टीम की जीत पक्की

बांग्लादेश (IND vs BAN) को जल्द ही आउट करने के बाद भारतीय टीम तुरंत बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन भारत के बल्लेबाज फिर फ्लॉप हुए. और दूसरे दिन का खेल खत्म होते ही दूसरे पारी में भारत ने 81 रन पर 3 विकट गंवा दिए. फिर भी भारत की जीत पक्की लग रही है. भारत ने अब तक 308 रन का लीड ले लिया है. अब चेन्नई के पिच पर पेसर को सहयोग मिल रही है भारत 3 पेसर के साथ उतरा है और 2 स्पिनर ने जिसे बांग्लादेश को दूसरी पारी में जल्द ही समेट देगा.

ALSO READ:केएल राहुल नहीं, यह खिलाड़ी पहले टेस्ट में बना सबसे बड़ा विलेन, गंभीर दुबारा नहीं पहनने देंगे सफ़ेद जर्सी, टीम से हमेशा छुट्टी