IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच आज पहले टेस्ट का दूसरे दिन का खेल खेला गया. जहां भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 339 पर 6 विकेट से आगे खेलनी शुरू की, लेकिन आज भारतीय टीम (Team India) ज्यादा देर तक नहीं खेल सकी, भारतीय बल्लेबाजों ने 11.2 ओवर खेला और इस दौरान 37 रन जोड़े. भारत ने अपनी पहली पारी 376 रनों पर खत्म की.
इसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम को सस्ते में समेट दिया. बांग्लादेश की टीम मात्र 47.1 ओवर में 149 रनों पर आल आउट हो गई, इसके बाद भारतीय टीम ने तेज खेलना शुरू किया और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 81 रन बना लिए हैं, जिसके बाद भारतीय टीम की बांग्लादेश पर 308 रनों की बढ़त हासिल कर चूका है.
IND vs BAN मैच के दूसरे दिन हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे भी आइए नजर डालते हैं आज बनने वाले रिकॉर्ड पर:
1.IND vs BAN टेस्ट सीरीज में किसी भी विकेट द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी
283 – शिखर धवन और मुरली विजय, फतुल्लाह, 2015
259 – गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़, चट्टोग्राम, 2004
222* – राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर, मीरपुर, 2010
222 – विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे, हैदराबाद, 2017
199 – रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई, 2024
2.बांग्लादेश (IND vs BAN) के गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
4 – शहादत हुसैन (38 मैचों में)
2 – रोबिउल इस्लाम (9 मैचों में)
2 – हसन महमूद (4 मैचों में)
3.बांग्लादेश के गेंदबाजों द्वारा भारत के खिलाफ 5 विकेट
6/132 – मैमुर रहमान, ढाका, 2000
5/62 – शाकिब अल हसन, चट्टोग्राम, 2010
5/63 – मेहदी हसन मिराज, मीरपुर, 2022
5/71 – शहादत हुसैन, चट्टोग्राम, 2010
5/83 – हसन महमूद, चेन्नई, 2024
4.6 विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाए गये सबसे ज्यादा रन
277 – 70/6 से 347 आल आउट बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1971
232 – 144/6 से 376 आल आउट बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN), चेन्नई, 2024
219 – 146/6 से 365 आल आउट बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021
210 – 119/6 से 329 आल आउट बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता, 1996
201 – 99/6 से 300 आल आउट बनाम इंग्लैंड, बर्बन, 1964
201 – 65/6 से 266 आल आउट बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2010
5.बांग्लादेश के तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
10 बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी, 2024
9 बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2001
9 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2001
9 बनाम श्रीलंका, कोलंबो (PSS), 2005
9 बनाम न्यूजीलैंड, माउंट माउंगनई, 2022
9 बनाम भारत (IND vs BAN), चेन्नई, 2024
6.हसन महमूद बांग्लादेश के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं, जिसने लगातार 2 टेस्ट मैचों में 5 विकेट हॉल लिया है, इससे पहले 2013 में रोबिउल इस्लाम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ये कारनामा किया था.
7.हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटके इससे पहले पाकिस्तान के यासिर अराफात ने 2007 में पाकिस्तान के लिए 161 रन खर्च करके भारत के 5 विकेट झटके थे. हसन महमूद ने 5 विकेट के लिए 83 रन खर्चे हैं.
8.चेन्नई में तेज गेंदबाजों द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन
10 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1949
10 – इंग्लैंड बनाम भारत, 1985
9 – भारत बनाम ENG, 1934
9 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1975 (in both innings)
9 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, 1979
9 – बांग्लादेश बनाम भारत, 2024
9.ये दूसरा ऐसा मौका है जब विरोधी टीम के शुरुआती 4 बल्लेबाज बाएं हाथ के रहे हों, इससे पहले भी ऐसा 2004 में चेपॉक में ही हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया टीम मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर और साइमन कैटिच के बाद एडम गिलक्रिस्ट बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और आज 20 सालों बार बांग्लादेश ने अपने शुरुआती 4 बल्लेबाज शदमन इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हसन शांतो और मोमिनुल हक के साथ मैदान पर उतरी.
10.चेपॉक में टेस्ट मैच में एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड
17 – भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN), 2024 (Day 2)
15 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, 1979 (Day 3)
15 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2021 (Day 4)
15 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2021 (Day 2)
11. 2021 से एशिया में स्पिन के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
रन: 499
गेंद: 1094
आउट: 18
औसत: 27.72
स्ट्राइक रेट: 45.61
12. पहले 10 टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1446 – डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
1125 – एवर्टन विकेस (वेस्ट इंडीज)
1102 – जॉर्ज हेडली (वेस्ट इंडीज)
1094 – यशस्वी जायसवाल (भारत)
1088 – मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)
13. भारत में पुरानी गेंद से टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
ओवर्स: 86.4
विकेट: 24
औसत: 10.6
स्ट्राइक रेट: 21.7
इकॉनमी: 2.93