IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले का टूटा गया रिकॉर्ड, विकेट झटकते ही बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत पहले मैच जीतने के बाद दूसरा मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता  हालाँकि कानपुर में मौसम ने थोडा खेल बिगाड़ा और गीले मैदान की वजह से मैच  देर से शुरू हुई. रोहित ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. जिसके बाद कानपुर मैदान में भारतीय टीम उतरी. उसी के साथ उन्होंने सेम प्लेइंग XI का चुनाव भी किया. इस मैच में भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की ओर से एक नया रिकॉर्ड बना दिया गया है.

अश्विन ने कानपुर में रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से आकाश दीप ने शुरुआती में 2 विकेट झटके. लेकिन बाद में विकेट न मिलने रोहित ने अश्विन को लगा दिया जिसके बाद उन्होंने विकेट झटके और एक नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो का विकेट लेकर एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने एशिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट बनाकर इतिहास रचा है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के 419 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

मुरलीधरन का कायम है ये रिकॉर्ड

एशिया में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है. वही भारत के तरफ से अश्विन नंबर एक पर है वह मुरलीधरन से मात्र पीछे है. अश्विन ने 420 विकेट टेस्ट में लिए है. वही मुरलीधरन टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 512 विकेट लेने वाले गेंदबाज है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

ALSO READ:IPL 2025: CSK को लगा बड़ा झटका, आईपीएल चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी KKR में हुआ शामिल, धोनी के जिगरी यार ने लिया बड़ा फैसला