भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच हैदराबाद में खेला जायेगा. अब तक खेले गये 2 मैचों में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को शिकस्त दी है. पहले मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दी है, तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अपने विरोधी को 86 रनों से हराया.
अब 3 मैचों की इस टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जायेगा. इस टी20 मैच से पहले भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है, ऐसे में टीम इंडिया इस मैच के लिए अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है.
IND vs BAN: तीसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया में 2 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ था, जबकि 1 खिलाड़ी की 3 सालों बाद वापसी हुई थी. अब तीसरे टी20 से टीम इंडिया में 4 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तीसरे टी20 से संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. संजू ने पहले 2 मैचों में निराश किया है.
वहीं 3 खिलाड़ियों को कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आराम दे सकते हैं. भारतीय टीम के कोच और कप्तान मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती और रियान पराग को तीसरे टी20 से आराम देने का फैसला कर सकते हैं.
IND vs BAN: इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है तीसरे टी20 में मौका
अगर तीसरे टी20 से संजू सैमसन, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती और मयंक यादव को बाहर किया जाता है या फिर आराम दिया जाता है, तो भारतीय टीम इन चारो की जगह अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. तीसरे टी20 में उन 4 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जो अब तक बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे थे.
संजू सैमसन की जगह जहां जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है, वहीं रियान पराग की जगह तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है, जबकि वरुण चक्रवर्ती की जगह रवि बिश्नोई प्लेइंग 11 में नजर आ सकते हैं, इसके अलावा चौथा बदलाव मयंक यादव के रूप में होगा. मयंक यादव की जगह हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
IND vs BAN: तीसरे टी20 के लिए भारत की सम्भावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.