IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चेन्नई के चेपॉक में पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खेला गया. बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अश्विन और जडेजा की पारी की बदौलत पहले पारी में 376 रन बनाए, उसके बाद बांग्लादेश को मात्र 149 रनों पर समेट दिया.

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 287 रनों पर पारी घोषित की, वहीं तीसरे दिन बांग्लादेश के 158 रनों पर 4 विकेट पवेलियन भे दिया. अब भारतीय टीम पहले मैच में जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है.

IND vs BAN:भारत के लिए आज शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने ठोका शतक

भारतीय टीम ने आज 81 रन पर 3 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. कल भारतीय टीम ने 81 रनों पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था. शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने आज भारतीय पारी को संभाला और दोनों ही बल्लेबाजों ने आज शतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई. शुभमन गिल ने 176 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 119 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वहीं ऋषभ पंत ने 128 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 रन बनाए, वहीं अंत में केएल राहुल ने भी 19 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश (IND vs BAN) की तरफ से भारत की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा व विकेट मेहदी हसन मिराज ने लिया है.

IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम को भारत ने दिए 4 झटके

भारत (IND vs BAN) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम ने तेज शुरुआत की, बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा उन्होंने जाहिर हसन को 33 के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथो आउट कराया. इसके बाद अश्विन ने बांग्लादेश को एक के बाद एक करके झटके दिए.

इसके बाद अश्विन ने बांग्लादेश को एक के बाद एक 3 झटके दिए. अश्विन ने सबसे पहले शदमन इस्लाम को 35 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया फिर मोमिनुल हक को 13 रनों पर पवेलियन भेज दिया. वहीं मुस्फिकुर रहीम को भी ज्यादा देर अश्विन ने मैदान पर नहीं टिकने दिया और 13 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया.

बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 37.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना चुकी है और उसे जीत के लिए 357 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है.

टी के बाद जब भारतीय टीम मैदान पर वापस आई तो उस समय एक अलग रणनीति से वापस आई, टी के बाद भारत ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा इस दौरान कोच गौतम गम्भीर ने रोहित शर्मा और अश्विन को कुछ टिप्स दिए, जिसके बाद अश्विन ने 3 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया है.

ALSO READ: रोहित होंगे PBKS के कप्तान, सूर्या के जिम्मे होगी KKR, CSK की जर्सी में ऋषभ पंत, आईपीएल 2025 से पहले होंगे ये बड़े फेरबदल