IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और रर्फित ने कप्तानी भी छोड़ दी है. भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे (IND vs AUS) मैच के लिए विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी की वापसी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी में जीतने के बाद अब पहली बार वनडे सीरीज (IND vs AUS) यह खिलाड़ी एक साथ नजर आयेंगे. रोहित के कप्तानी के बाद अब शुभमन गिल कप्तान बनाये जाने पर भारतीय टीम की प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
यशस्वी-अक्षर बाहर, रोहित-विराट को मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैच की वनडे के लिए भारतीय टीम कई खिलाड़ियों को मौका मिला लेकिन प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा की वापसी के बाद पहले मैच ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा का ओपन करना तय है. वही यशस्वी जायसवाल का बाहर होना भी तय है. यशस्वी की वनडे (IND vs AUS) में लम्बे समय बाद वापसी हुई है. लेकिन खेलने का मौका नही मिलेगा. वही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली टीम में लौट चुके है. उनका भी खेलना तय है. हालाँकि कोहली-रोहित की वापसी के बाद विवाद भी चल रहे है.
गिल अपने प्लेइंग XI में इन खिलाड़ी को देंगे मौका
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे मैच के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में चौथे नंबर के लिए श्रेयस अय्यर का खेलना तय है. वह टीम के उपकप्तान बन चुके है. विकेटकीपिंग नंबर 5 केएल राहुल की जगह पक्की है हालाँकि दूसरे विकेटकीपर के लिए ध्रुव जुरेल का नाम है लेकिन उनको मौका मिला मुश्किल है. हार्दिक पांड्या को चोट की वजह से इस सीरीज में चयन नहीं हुआ है लेकिन नंबर 6 पर नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है. बता दें, नितीश का अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं हुआ इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वही वाशिंगटन सुन्दर को भी बतौर स्पिन ऑलराउंडर मौका मिल सकता है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए शुभमन गिल की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव