Nitish Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसके 4 दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम (Team India) के लिए बस 1 दिन का समय बचा हुआ है और अगर भारतीय टीम निर्धारित समय और ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना सकती है. इस मैच के पहले 2 दिन तक भारतीय टीम इस रेस में थी ही नहीं, लेकिन तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) के शतक के बाद टीम इंडिया इस मैच को जीतने की दावेदार बन चुकी है.
अगर भारतीय टीम इस मैच के अंतिम दिन लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही तो मुकाबला भारत के नाम होगा. वहीं बात अगर नीतीश कुमार रेड्डी की करें तो उन्होंने कल अपने करियर का पहला शतक लगाया, जिसे देखकर भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) रोने लगे थे.
रवि शास्त्री ने अब बताई Nitish Reddy के शतक पर रोने की वजह
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में शतक लगाया तो नीतीश के पिता मुतल्या रेड्डी को स्टैंड में रोते हुए देखा गया, उसी दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच और दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री भी काफी भावुक नजर आए और उनकी आंखो में आंसू देखे गये, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
अब रवि शास्त्री ने रोने की वजह पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि नीतीश के शतक पर वो क्यों कमेंट्री के दौरान रोने लगे थे. रवि शास्त्री ने कहा कि
“इनके फोटोज (नीतीश के पिता) दिखा रहे थे और जिस तरह का संघर्ष इन लोगों ने उसे क्रिकेटर बनाने के लिए, वो सब स्टोरी दिमाग में चल रही थी. सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि जिस तरह से उसने बैटिंग की है. उसका करेक्टर, डिसीप्लीन देखकर मेरी जुबान बंद हो गई थी और मेरी आखों में आंसू आ गए थे.”
नीतीश रेड्डी ने खेली 114 रनों की पारी
भारतीय टीम ने एक समय पर 165 रन गंवा दिए थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बना डाले थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को अब फॉलोऑन खेलना पड़ेगा, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और शतकीय पारी खेलकर भारत की इस मैच में वापसी कराई. नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) ने 8वें नंबर पर आकर 189 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए, वहीं पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से 105 रन पीछे रही. इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम दुसरे पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नही सकी, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 333 रनों का लक्ष्य दे चुकी है और 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना चुकी है.