IND vs AUS Team India ajit

Who is Mr. Fix-It?: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. भारतीय टीम अब तक खेले गये 4 मैचों में सिर्फ पहला ही मैच जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में जीत सकी है. इसके बाद 3 मैचों में टीम इंडिया को 2 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, तो वहीं 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. इसके बाद से ही टीम इंडिया में बवाल मचा हुआ है और भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ भी अच्छा नही है.

मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक हुईं और इस दौरान ये सुनने को मिला कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के सीनियर्स और जूनियर खिलाड़ियों को फटकार लगाई. इसी बीच एक शब्द सुनने में आ रहा है कि इन सबके पीछे Mr. Fix-It है.

कौन हैं ‘Mr. Fix-It’?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम के एक सीनियर खिलाड़ी ने अपना नाम अंतरिम कप्तान के रूप में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के सामने पेश की है, जब से भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता है, उसके बाद से कई खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहते हैं.

भारतीय टीम का कप्तान बनना हर क्रिकेटर का सपना होता है. रिपोर्ट की मानें तो इस सीनियर खिलाड़ी ने अपने आप को Mr. Fix-It बताया है. इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई से वादा किया है कि वो टीम इंडिया में चल रही सभी उठापटक को जल्द फिक्स कर देगा.

सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही Mr. Fix-It की चर्चा

जब से ये खबर सामने आई है Mr. Fix-It को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर हर कोई ये जानने को लेकर काफी उत्सुक है कि आखिर ये ‘मिस्टर फिक्स इट कौन है? कई क्रिकेट फैंस की मानें तो ये सीनियर खिलाड़ी और ‘मिस्टर फिक्स इट’ कोई और नही बल्कि विराट कोहली हैं. 5वें टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली को कप्तान बनाने की चर्चा तेज हो गई है.

विराट कोहली ने पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी खुद से छोड़ दी थी. सौरव गांगुली जब बीसीसीआई प्रेसिडेंट थे, तो उन्होंने विराट से टी20 और वनडे की कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को सौंप दी थी, लेकिन उन्होंने टेस्ट की कप्तानी खुद छोड़ दी थी. अब सोशल मीडिया की मानें तो वो फिर से टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहते हैं.

ALSO READ: ICC Champions Trophy के लिए टीम इंडिया फाइनल! रोहित से छिनी कप्तानी, नितीश रेड्डी को मौका, 17 खिलाड़ियों का नाम आया सामने