भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अब आखिरी टेस्ट मैच सिडनी के टेस्ट ग्राउंड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 2 जीत के साथ लीड भी ले लिए है अब भारत के लिया यह ट्रॉफी बचाना सबसे अहम यह अंतिम टेस्ट मैच. भारतीय टीम के लिए सिडनी में करो या मरो का मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए भारतीय टीम से खुद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आप को बाहर रखा और कप्तान जसप्रीत बुमराह बन गए. बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. भारत ने टॉस जीता लेकिन परिणाम वही निकला भारत को एक बार फिर खराब शुरुआत मिला और किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला.
कोहली ने फिर गलती दुहरायी, स्लिप में हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टॉप आर्डर फिर फ्लॉप हुआ. भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए. उसके बाद रोहित की जगह गिल की वापोसी हुई वह भी 20 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली एक बार फिर अच्छा खासा लगभग 80 गेंद खेल चुके थे लेकिन एक बार फिर विराट कोहली बाहर जाती गेंद पर स्लिप में आउट हुए. यही नहीं वह शून्य पर भी होने से बाल-बाल बच गए थे. 31.3 ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक बाहर जाती गेंद पर कोहली फिर से पुरानी गलती दोहराकर विकेट गंवा बैठे. वह फिर एक बार लगभग की बाहरी गेंद पर आउट हुए.
फैंस ने भड़के, और जमकर मीम्स की बरसात
विराट कोहली को बार-बार इस सीरीज में एक ही गलती करते देखा गया. उन्होंने अपनी गलती से बिलकुल ही सिख नहीं लिया है भारत को एक बार फिर मुसीबत में डाल चुके है. अब फैंस का भी सब्र टूट चुका है और फैंस ने जमकर मीम्स की बरसात कर दी है..
#ViratKohli and outside off stump ball, unconditional love Story 👉👈🥶🛐#INDvsAUS #INDvAUS pic.twitter.com/b2vzDsTexc
— आशुतोष (@bakaitbaaz) January 3, 2025
Mr. Fixit🤣 pic.twitter.com/voueVBSFMt
— Abhishek (@be_mewadi) January 3, 2025
Nana Patekar’s weightloss secret https://t.co/grmzXxkFX5 pic.twitter.com/FxBvvBme3q
— Sagar (@sagarcasm) January 3, 2025
Virat Kohli ke out hote hi #ViratKohli#INDvsAUS pic.twitter.com/zDsEmQAJSz
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) January 3, 2025