Virat Kohli Captaincy for Mohammed Siraj
IND vs AUS: "विराट की कप्तानी वापस आई.." बीच मैच में कप्तानी करने लगे विराट कोहली, मोहम्मद सिराज को दिलाई विकेट

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया (Team India) मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. पहली पारी में 105 रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कमाल का कमबैक किया है. भारतीय टीम ने 218 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को 9 झटके दे दिए हैं.

बीच मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आए Virat Kohli

भारतीय टीम के दिग्ग्ग्ज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चौथे दिन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए. भारतीय टीम  कप्तान विराट कोहली को आज एक्शन में देखा गया, जब वो मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आए और उनकी मदद से सिराज ने 2 विकेट झटके.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे पहले अपने मास्टरप्लान में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को फंसाया और फिर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को भी फंसाया. जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए बुलाया तो अब तक सीरीज में परेशानी से गुजर रहे थे, ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें समझाने का जिम्मा लिया और जब मोहम्मद सिराज के सामने पहली पारी के शतकवीर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए तो विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को सलाह दिया कि क्रीज के कोने से गेंद डालो.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को चिल्लाते हुए सुना गया कि  ‘कोने से, कोने से..उसको पसंद से कोने से..’ जिसके बाद सिराज ने कोहली की बात मानी और अगली ही गेंद पर स्मिथ गलती कर अपना विकेट गंवा बैठे. स्टीव स्मिथ सिर्फ 13 रन बनाकर चलते बने.

मार्नस लाबुशेन को भी विराट ने प्लान के जरिए सिराज का बनवाया शिकार

विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को भी स्टीव स्मिथ की तरह ही प्लान बनाकर पवेलियन की राह दिखाई. मार्नस लाबुशेन को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस गेंद से पहले मोहम्मद सिराज को विराट कोहली से बात करते हुए देखा गया था, उसके बाद उन्होंने जो गेंद डाली उस पर लाबुशेन पूरी तरह से बीट हुए और मोहम्मद सिराज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.

मार्नस लाबुशेन ने इस दौरान 139 गेंदों में सिर्फ 70 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौके निकले. भारतीय टीम को पुच्छल्ले बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा परेशान किया है. जहां पैट कमिंस ने 41 रनों की पारी खेली, वहीं नाथन लायन भी 41 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं, वहीं स्कॉट बोलैंड भी 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ALSO READ: ’51 बाउंड्री से 217 रन’, 44 चौके और 7 छक्‍के भारतीय ओपनर ने मचाई तबाही तिहरा शतक जड़कर तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड