Virat Kohli and Sam Konstas Fight: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में है. पहले 2 सेशन के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 68 ओवर में 241 रन बना चुकी है और टीम ने अभी तक सिर्फ 4 विकेट ही गंवाए हैं.
हालाँकि इसी बीच पहले सेशन के दौरान भारत (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस (Sam Konstas) के बीच धक्कामुक्की देखने को मिली. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
Virat Kohli और Sam Konstas के बीच हुई बहस
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और सैम कोंस्टस के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली. दरअसल ये घटना 10वें ओवर की है. विराट कोहली गेंद लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर गुजर रहे थे, लेकिन इसी दौरान सैम उनके बीच में आए और उनके कंधे से विराट कोहली को धक्का लगा. विराट कोहली की ये हरकत ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पसंद नही आई, जिसके बाद वो आपे से बाहर हो गये और उन्होंने विराट कोहली को कुछ कहा.
सैम कोंस्टस की ये हरकत विराट कोहली (Virat Kohli) को अच्छी नही लगी और वो भीड़ गये, जिसके बाद बीच बचाव में ऑस्ट्रेलिया के दुसरे ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बीच बचाव को आए, वहीं अंपायर को भी इस बीच बचाव में उतरना पड़ा.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
– THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
सैम कोंस्टस ने बिगाड़ दी थी जसप्रीत बुमराह की लाइन लेंथ
सैम कोंस्टस को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. सैम कोंस्टस अभी 19 साल के हैं और इतनी कम उम्र में पैट कमिंस के बाद डेब्यू करने वाले वो दुसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गये हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को जसप्रीत बुमराह ने अब तक खौफ में रखा था, लेकिन सैम कोंस्टस ने आज जसप्रीत बुमराह की जमकर खबर ली.
सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह के 1 ओवर में ही 18 रन ठोक डाले, इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया, वहीं जिस बुमराह को पिछले 3 सालो से कोई बल्लेबाज टेस्ट में छक्के नही लगा सका था उसके खिलाफ सैम ने 2 छक्के जड़ दिए. सैम को रविंद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन भेजा.
रविंद्र जडेजा द्वारा आउट किए जाने से पहले सैम कोंस्टस ने अपना काम कर दिया था, ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में 65 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रन बनाए.