IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम (Team India) ने पहले टेस्ट मैच को अपने नाम किया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी. अब इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच जो ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रा पर खत्म हुआ.

इस मैच के ड्रा होने के तुरंत बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तत्काल प्रभाव से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है, ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) चोटिल हो गये हैं और चौथे टेस्ट मैच में उनका खेलना मुश्किल है.

IND vs AUS: जोश हेजलवुड के बाद ट्रेविस हेड भी चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होना बेहद ही बुरा रहा, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब थी, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 20 से 25 ओवर मिले होते तो शायद मैच का परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में होता. तीसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गये थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

वहीं अब दूसरे पारी में खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल हो गये हैं और उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल है. मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड को लेकर खबर आई कि वो ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं और उनकी इंजरी सीरियस होने की वजह से वो चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नही होंगे.

ट्रेविस हेड को चुना गया है मैन ऑफ द मैच

तीसरे टेस्ट मैच (IND vs AUS) के ड्रा पर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया है. ट्रेविस हेड ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 160 गेंदों में 18 चौके की मदद से 152 रनों की पारी खेली थी, वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 19 गेंदों में 2 चौके की मदद से 17 रन निकले थे.

अब इस टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में खेला जाने वाला है, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से खेला जायेगा. चौथे टेस्ट मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड का खेलना मुश्किल है, वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है.

ALSO READ: IND vs AUS: 125 करोड़ भारतीय का अश्विन ने तोड़ा दिल, 38 की उम्र में अचानक रविचंद्रन अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, वजह आई सामने