Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS: अभिषेक 0 पर आउट, तो श्रेयस भी फ्लॉप, फिर तिलक ने बचायी लाज, चट्टान की तरह हुए खड़े, ठोके दिए 94 रन, भारत को मिली हार

IND vs AUS: अभिषेक 0 पर आउट, तो श्रेयस भी फ्लॉप, फिर तिलक ने बचायी लाज, चट्टान की तरह हुए खड़े, ठोके दिए 94 रन, भारत को मिली हार
IND vs AUS: अभिषेक 0 पर आउट, तो श्रेयस भी फ्लॉप, फिर तिलक ने बचायी लाज, चट्टान की तरह हुए खड़े, ठोके दिए 94 रन, भारत को मिली हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है. दरअसल यह दोनों देश की ए टीम भीड़ रही है. मैच में इंडिया ए के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर है तो वही एशिया कप में अपना जलवा बिखेर चुके खिलाड़ी भी इस मैच में हिस्सा लिए. पहला अनौपचारिकवनडे मैच भारत ने जीत लिया था लेकिन दूसरा मैच में टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला और एशिया कप के युवा खिलाड़ी को इस मैच में शामिल किया गया. एशिया कप में हीरो अभिषेक शर्मा, तिलक, अर्शदीप जैसे खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिला. दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 246 रन का स्कोर बना सका 10 विकेट के नुकसान पर. बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने यह मैच जीत लिया.

अभिषेक शर्मा 0 पर आउट, श्रेयस फ्लॉप, तिलक ने बचायी लाज

इस मैच में भारतीय टीम के तरफ से अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग के लिए उतरे. अभिषेक बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला और पहले ही गेंद 0 रन पर आउट हो गए. पहले गेंद डक बनाने के बाद. प्रभसिमरन 10 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हुए, और कप्तान श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप रहे और ये तीनों बल्लेबाज 6 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए टीम का स्कोर 17 रन पर 3 विकेट था. इसके बार एक बार फिर तिलक वर्मा चट्टान की तरह खड़े हो गये. पाकिस्तान के खिलाफ जीताने वाले तिलक ने इस मैच में भी बेहतरीन पारी खेली और रियान पराग के साथ मिलकर साझेदारी कर भारत का स्कोर 200 के पार पहुँचाया.

तिलक वर्मा ने ठोके 94 रन शतक से चूके, भारत को मिली हार

रियान पराग 54 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 58 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 122 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. रवि विश्नोई ने 30 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली. हर्षित राणा ने 13 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए. तिलक की बेहतरीन पारी के बावजूद भारत ए टीम 45.5 ओवर में 246 रन पर सिमट गई.

ऑस्ट्रेलिया ए ने 16 ओवर में खत्म किया मैच, भारत को मिली शर्मनाक हार

वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. बारिश के कारण मैच में तीन घंटे विलंब हुआ जिससे आस्ट्रेलिया ए को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 25 ओवर में 160 रन का लक्ष्य मिला. मैकेंजी हार्वे (49 गेंद में नाबाद 70 रन) और कूपर कोनोली (31 गेंद में 50 रन ) की तूफानी पारी ने टीम को जीत तक पहुंचाया. जैक फ्रेसर मैकगुर्क ने 20 गेंद में 36 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया ए ने 16 . 4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर भारत को बुरी तरह से हराया.

ALSO READ:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस, नीतीश और यशस्वी की वापसी, हार्दिक…..ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फाइनल!

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...