IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं. पहले टेस्ट में निजी कारणों से बाहर रहे रोहित शर्मा की वापसी हुई है.
वही अंगूठे में चोट के कारण गिल जो अभी तक बाहर थे, वह भी दूसरे मैच में शामिल हुए हैं. वहीं टेस्ट में बेस्ट रविचंद्रन अश्विन को भी मौका मिला है लेकिन इन सबके अलावा टीम इंडिया के एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी का प्लेइंग 11 से बाहर रहना भारतीय क्रिकेट फैंस को पूरी तरह से खटक रहा है क्योंकि इस वक्त मैनेजमेंट 319 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रही है.
IND vs AUS: टूरिस्ट बनकर रह गया ये खिलाड़ी
हम टीम इंडिया के जिस ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह रविंद्र जडेजा है. जिन्हें ना हीं तो पहले मैच में मौका मिला था और ना ही दूसरे मैच में तरजीह दी गई है. दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की वापसी से रविचंद्रन अश्विन की एंट्री तो हो गई है, लेकिन जडेजा को अभी फिलहाल इंतजार करना होगा.
दरअसल पहले टेस्ट (IND vs AUS) में जडेजा और अश्विन को बाहर रखने को लेकर रोहित शर्मा ने खुद कहा है कि
“जडेजा और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को बाहर रखना हमेशा मुश्किल होता है. यह कभी आसान नहीं होता लेकिन यह फैसला उस समय टीम के लिए जो भी सबसे अच्छा था और उस समय प्रबंधन को जो सही लगा, उसके आधार पर लिया गया.”
ऑस्ट्रेलिया में ऐसा है जडेजा का प्रदर्शन
आपको बता दे कि जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया में मौका मिला है, तब तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है.
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की धरती पर खेले गए चार टेस्ट मैचो में जडेजा ने 175 रन बनाने के साथ-साथ 14 विकेट भी चटकाए हैं, जिससे उनका 81 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है, लेकिन फिलहाल अश्विन के पास जडेजा से ज्यादा अनुभव है, जिस कारण एडिलेड ओवल में इस खिलाड़ी को शामिल किया गया.