IND vs AUS Team India BCCI

IND vs AUS: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है, जहां पहला मुकाबला जीत कर टीम इंडिया (Team India) ने बढ़त हासिल कर ली है. वहीं दूसरा मुकाबला (IND vs AUS) 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है

और खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम के साथ दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेला, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत कई बड़े खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जो पहले मैच में गायब थे, पर इस दौरान देखा जाए तो दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है और इन्हें प्रैक्टिस में भी मौका नहीं मिल रहा है.

IND vs AUS: टूरिस्ट बनकर रह गए ये दो खिलाड़ी

हम टीम इंडिया के जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह रविचंद्रन अश्विन और अभिमन्यु ईश्वरण है जिन्हें मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस मैच में भी खेलने लायक नहीं समझा है. आपको बता दे कि एक तरफ टेस्ट में 600 विकेट ले चुके रविचंद्रन अश्विन है. वहीं दूसरी ओर घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके अभिमन्यु के विरुद्ध जिस तरह मैनेजमेंट का रवैया है, वह हर किसी को हैरान कर रहा है.

वही मैनेजमेंट ने यह साफ स्पष्ट भी कर दिया है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट (IND vs AUS) में भी इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखा जाएगा. अश्विन तो टीम के सीनियर गेंदबाज है जिन्हें इस फॉर्मेट में महारथ हासिल है, लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों के साथ यह बर्ताव किया जा रहा है.

आगे भी मौका मिलने की उम्मीद नहीं

आपको बता दें कि पहले टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबले में निजी कारणों से रोहित शर्मा टीम में शामिल नहीं हो पाए थे, जहां सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया जा सकता है, लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने देवदत्त पडि़क्कल पर विश्वास जताया जिस कारण यह दोनों खिलाड़ी पहले टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए और अब अभ्यास सत्र से भी इन्हें जिस तरह से बाहर रखा जा रहा है.

उससे यह साफ समझ आ रहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर इन्हें केवल टूरिस्ट बना कर रख दिया गया है, जिन्हें बाकी के बचे टेस्ट मैच में भी मौका मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

ALSO READ: WTC 2025 Final के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, बॉर्डर-गावस्कर खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों का बाहर होना तय!