Posted inक्रिकेट, न्यूज

हो गई भविष्यवाणी! भारत और साउथ अफ्रीका में से ये टीम बनेगी विश्व विजेता

IND vs SA Team India ICC ODI World Cup 2025
हो गई भविष्यवाणी! भारत और साउथ अफ्रीका में से ये टीम बनेगी विश्व विजेता

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025 Semi Final) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला डॉ डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया. जहां भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर विश्व कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई है. भारतीय टीम (Team India) अपना पहला ख़िताब जीतने से बस 1 कदम दूर है.

अब इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 2 नवंबर 2025 को डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम नवी मुंबई में ही खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल में कौन सी टीम विजेता बनेगी?

पाकिस्तानी खिलाड़ी की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सेमीफाइनल में भारत के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की जमकर तारीफ़ की है. दानिश कनेरिया ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल से पहले टीम इंडिया को ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि

“भारतीय महिला टीम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उन्हें वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत के पुरुष खिलाड़ियों ने एशिया कप जीता. अब भारतीय महिलाएं वनडे वर्ल्ड कप जीतेंगी. इसके बाद पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप को भारत जीतेगा.”

वहीं दानिश कनेरिया ने ऑस्ट्रेलिया को दुनिया की सबसे मजबूत टीम बताया और कहा,

“भारत की महिलाओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में जाने के लिए उन्हें आत्मविश्वास मिला है.”

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि

“ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है. उनकी महिलाएं लड़कों के साथ भी खेलती हैं, उनका फिटनेस लेवल शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार मैच खेला, लेकिन भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया.”

दानिश कनेरिया ने किया Team India के बल्लेबाज हरमन और जेमिमा की तारीफ़

पाकिस्तान के इस पूर्व लेग स्पिनर और हिन्दू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा कि

“338 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं है, लेकिन भारत ने शानदार बल्लेबाजी की. खासतौर पर जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेली. उन्होंने क्रीज पर टिकते हुए टीम को जीत दिलाई. हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी साझेदारी शानदार थी.”

भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की तारीफ़ करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि

“भारतीय टीम (Team India) जल्द ही अपने 2 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद टीम ने खुद को संभाला. निचले क्रम ने भी अपना अहम योगदान दिया. भारतीय महिला टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है. खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल शानदार है. फील्डिंग भी बेहतरीन है.”

ALSO READ: “मुझे ट्रोल किया गया, मेरे परिवार को…..भारत को फाइनल में पहुँचाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने किए बड़े खुलासे

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...