भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस साल आयोजन होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अभी दबदबा है. भारत पिछला 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया है. 2017 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसके बाद 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से भारत ने सीरीज पर कब्जा जमाया. इसके बाद 2020-21 में फिर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज जीती थी.
आखिरी बार 2023 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीती. और अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में यह सीरीज होने वाला है. इस सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेले जाते थे लेकिन इस बार इस 5 मैच की टेस्ट सीरीज होनी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का साथ देने मुकेश कुमार की एंट्री
न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन से ना कोच और नाही BCCI खुश होगी. मौजूदा टीम इंडिया स्क्वाड को बदल कर अपडेट किया जा सकता है. जिसमे एक बदलाव है मुकेश कुमार एंट्री. मुकेश भारतीय टीम के स्क्वाड में नहीं शामिल है लेकिन रिजर्व खिलाड़ी में उनको चुना गया है. मुकेश इस समय में इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे है. और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने पहले मैच कंगारू बल्लेबाज की नाक में दम कर दिया था और 6 विकेट चटकाए थे. इस्लिएय रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बीच में चेतेश्वर पुजारा की हो सकती वापसी
वही भारतीय टीम की बल्लेबाजी देखि जाए तो अभी मौजूदा समय कोई ऐसे बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो टेस्ट के लिए स्पेशल प्लेयर हो. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर युवा खिलाड़ी तो शामिल है उनको उतना अनुभव नहीं है. ऑस्ट्रेलियन पिच पर टिक कर खेलना अभी के टीम में सभव नहीं दिख रहा है. वही गाबा टेस्ट मैच में जब पुजारा ने अपने विकेट को बचाए रखा था. उन्होंने अपने शरीर पर कई गेंद खायी थी लेकी लेकिन विकेट नहीं गंवाया था तब पंत ने सामने रन बनाते थे. भारत को अभी भी ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है. पुजारा उनमे से एक है उन्होंने ही में रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और दोहरा शतक ठोक चुका है. ऐसे मुनको टीम इंडिया के लिए अचानक ओका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रलिया के खिलाफ बदली हुई संभावित 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर