IND vs AUS: हर्षित राणा बाहर, मुकेश कुमार-साईं किशोर को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल
IND vs AUS: हर्षित राणा बाहर, मुकेश कुमार-साईं किशोर को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने घर में ही सीरीज हार चुकी है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से साड़ी उम्मीदें है. जिसे जीत कर WTC फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम 10 या 11 नवम्बर को रवाना हो जाएगी. वहा भारत को इंडिया ए से 2 प्रेक्टिस मैच फिक्स था लेकिन BCCI ने अचानक रद्द कर दिया है. खिलाड़ियों फिटनेस और चोट को देखते हुए.

अब भारत 22 नवम्बर को अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से खेलेगा. यह सीरीज पूरे डेढ़ महीने का टूर होगा. भारत के लिए यह टूर आसान नहीं होने वाला है. टीम के नए कोच गौतम गंभीर के निगरानी में भारत दौरा करेगा.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम होगा यह बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. इसके लिए 18 सदस्यीय टीम को चुना गया है. जिसमे कई सारे खिलाड़ी अभी अनुभवी नजर नही आते है. न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में हो हरा दिया. जिसमे रोहित-विराट जैसे खिलाड़ी का फॉर्म में ना होना भी शामिल है. रोहित-विराट को बड़ी कमजोरी निकलर सामने आई है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन दोनों का बल्ला नहीं चलता है तो बड़ी मुसीबत खड़ी  हो सकती है. वही भारतीय टीम में देखे तो युवा खिलाड़ी को ज्यादा तरजीह दी गयी है.

टीम में 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टीम इंडिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) का दौरा करेंगे. उनके लिए विदेश पिच पर खेलना आसान नही होगा. वही ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज के सामने. स्क्वाड में ओपनर की बैकअप के तौर पर अभिमन्यु को शामिल किया गया है, जो अभी इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है उनका बल्ला भी वहा खामोस है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वाड में हो सकता है बदलाव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच के लिए कोच गौतम गंभीर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे. भारत का एक बार सीरीज हारते ही WTC फाइनल से बाहर होना तय हो जायेगा. ऐसे में भारतीय टीम दौरा शुरू होने से पहले बदलाव किया जा सकता है. भारतीय टीम के लिए ओहाम्म्द शम्मी की एंट्री होगी ऐसा खबर आ रहा था वह रणजी में अपना मैच खेलने के बाद अपना फिटनेस साबित कर टीम में शामिल हो सकते है. लेकिन अब बंगाल की रणजी टीम ममे भी उनका नाम नहीं है. ऐसे में यह साफ़ वह फिट नहीं है.

इसलिए टीम इंडिया रिजर्व किये गए मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है उन्होंने ऑस्ट्रेलिये में 6 विकेट भी ले चुके है. वही ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की टीम को ऑस्ट्रेलिया के तेज पिच पर सख्त जरूरत होगी. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए से खेल रहे साईं सुदर्शन ने मुसीबत मे टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोका है. उन्हें टीम शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई संभावित 17 सदस्यी भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

ALSO READ:2 दिन बाद ही खुल गया राज, दिल्ली कैपिटल्स की इस बात से नाराज होकर ऋषभ पंत ने छोड़ा 9 साल पुरानी टीम का साथ