बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने में अब 15 दिन से भी कम बचा हुआ है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए धीरे रवाना हो रही है. रोहित की कप्तानी में यह टूर्नामेंट खेली जानी है. भारत को न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद WTC फाइनल के लिए अब समीकरण कठिन हो चुका है. अब भारत का भविष्य ऑस्ट्रेलिया टूर पर ही निर्भर करेगा. भारत यहां ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की कोशिश करेगा. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराना कठिन है. वही पिछली 4 बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत का दबदबा रहा है.
इस बार फैंस को यही उम्मीद होगी. 22 नवम्बर को भारत अपना पहला मैच खेलेगा. दूसरा मैच 6 दिसंबर से , तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसम्बर, चौथा 26 दिसम्बर वही अंतिम 3 जनवरी से खेला जाएगा. खबर ये भी है रोहित पहले टेस्ट में मौजूद ना हो. ऐसे में टीम बड़ा बदलाव देखें को इल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल हो सकते बाहर, पुजारा को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का चयन साझ से परे है. मौजूदा समय जिन खिलाड़ी का चयन हुआ उसमे एक दो बल्लेबाज फॉर्म में दिख रहे है. भारतीय टीम अभी कागजो पर कमजोर दिख रही. ऐसे में गभीर के लिए ये चिंता बना हुआ है. रोहित-विराट खराब फॉर्म e है युवा बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया पिच जाते रन करना भी मुश्किल है. वही न्यूजीलैंड से हार के बाद गम्भीर ने केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए भेजा जहाँ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजो के सामने केएल राहुल टिके नहीं. महज 4 रन पर आउट हो गया. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर खेलना उनके लिए मुश्किल है.
अब गौतम गंभीर के लिए एक विकल्प स्क्वाड में बदलाव का है जो कर सकते है और इस समय बेहतरीन फॉर्म में मौजूद पुजारा को टीम में शामिल किया जा सकता है. चेतेश्वर पुजारा अनुभवी बल्लेबाज है ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन बेहतरीन भी रहा है. रणजी में जल्द ही दोहरा शतक ठोक चुके है. उनकी जगह टीम में बन सकती है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगी एंट्री
ऑस्ट्रेलिया के तेज पिच के लिए भारत को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत है जिसके लिए नितीश कुमार रेड्डी को चुना है. नितीश अभी युवा है वह उतने कारगर नहीं है. वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री कर सकते है वह इससे पहले भी बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनकी टीम में एंट्री हो सकती है. गेंदबाजी में भारतीय टीम के सबसे घातक बल्लेबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है. बुमराह को सपोर्ट के लिए शम्मी सबसे शानदार विकल्प है. उनक टीम में बुलाया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, चेतेश्वर पुजारा, साईं किशोर, शार्दुल ठाकुर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा