IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 5 टेस्ट मैच की सीरीज से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 टेस्ट मैच खेला गया. इसमे पहला टेस्ट इंडिया ए की हार हुई. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से पहले इंडिया ए में दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल रो ध्रुव जुरेल को जोड़ दिया गया है. लेकिन दूसरे टेस्ट में भी इंडिया ए की खराब प्रदर्शन जारी रहा. केएल राहुल और ध्रुव जुरेल की एंट्री टीम से टीम से ईशान किशन की छुट्टी भी हो गयी. ध्रुव जुरेल ने जहाँ अपने आप को साबित किया तो वही केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फ्लॉप नजर आये. टीम इंडिया के कुछ और खिलाड़ी इंडिया ए से खेल रहे है और वह भी ऑस्ट्रेलियन पिच पर बल्ले से रन नहीं निकाल रहे है.
नितीश कुमार रेड्डी की छुट्टी, शार्दुल ठाकुर की वापसी
भारत को हमेशा से तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरूरत रही है. ऐसे में एक समय हार्दिक पांड्या का ना आया लेकिन वह फिटनेस के कारान टेस्ट से हमेशा के लिए दुरी बना ली. अब नितीश कुमार रेड्डी को गौतम गंभीर पूरी तरह से हर फ़ॉर्मेट के लिए तैयार करने में लगे हुए है. नितीश रेड्डी को टी20 में मौका दिया गया अच्छा प्रदर्शन किये लेकिन इसके बा उनको टेस्ट स्क्वाड के लिए चुना गया. इतनी जल्दी भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गयी. लेकिन उससे पहले ही नितीश रेड्डी को इंडिया ए में भी जोड़ा गया. लेकिन वह उनकी बल्लेबाजी गेंदबाजी कुछ नहीं चला. 3 पारी में ना बल्ले से रन निकले ना ही कुछ ज्यादा विकेट लिए वह भी वह जहाँ पिच तेज गेंदबाज की मदद के लिए बनी.
इसलिए गौतम गंभीर एक बार शार्दुल ठाकुर की ओर जायेंगे इससे पहले शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनको टीम में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एंट्री करा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में इंडिया ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को गंभीर 11 खिलाड़ी में शामिल कर सकते है. इंडिया ए के लिए जहाँ अभिमन्यु का बल्ला खामोस रहा तो वही ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया में ऋषभ पंत के साथ ही शामिल किया जा सकता है. ध्रुव जुरेल ने गेंदबाजी वाले घातक पिच पर बेहतरीन बल्लेबाजी की वही केएल राहुल भी इंडिया ए के लिए फ्लॉप नजर आये. पंत के वापसी के बाद जुरेल हमेशा बेंच पर बैठे नजर आये है, लेकिन अब वह अपने आप को साबित कर चुके है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बदली हुई 18 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर