IND VS AUS : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है । T20 सीरीज में कब्जा जमाने के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने IND VS AUS ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। दरअसल बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया एक-एक खिलाफ वनडे T20 और मल्टी द सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया एक के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिला है टीम इंडिया में मौका लिए डालते हैं एक नजर।
IND VS AUS : T20 टीम की कप्तान बनी राधा यादव
भारत को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS ) का दौरा करना है। जहां वनडे, T20 और मल्टी डे मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत 7 अगस्त से हो रही है। जिसमें बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव T20 अंतरराष्ट्रीय वनडे और मल्टी डे मैचों की कप्तानी करती हुई नजर आने वाली है हालांकि ओपनर शेफाली वर्मा को भी सभी टीमों में शामिल किया गया है ।
इन खिलाड़ियों को भी मिली टीम इंडिया में जगह
इंडिया ए महिला टीम में सभी बेहतरीन और उभरती हुई महिला खिलाड़ियों को जगह दी गई है पिछले साल भारत की युवा महिला टीम ऑस्ट्रेलिया खेलने गई थी। मिन्नू मणि उस समय टीम इंडिया की कप्तानी संभल रही थी। मिन्नू, तनुजा कंवर, सजना सजीवन, शबनम शकील, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, उमा छेत्री, को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया है।
इंडिया ए महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
टी20 सीरीज :
पहला टी20 मैच: 7 अगस्त (सभी मैच मैके में)
दूसरा टी20 मैच: 9 अगस्त
तीसरा टी20 मैच: 10 अगस्त
वनडे सीरीज :
पहला वनडे मैच: 13 अगस्त (सभी मैच ब्रिसबेन में)
दूसरा वनडे मैच: 15 अगस्त
तीसरा वनडे मैच: 17 अगस्त
चार दिवसीय मैच: 21-24 अगस्त (एलन बॉर्डर फील्ड).
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया एक ही T20 टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे और मल्टी डे टीम
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हासाबनीस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गूजर, जोशिता वी.जे., शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु।
ALSO READ:लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को बड़ा झटका! शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को मिली Team India की कप्तानी