IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच एडिलेड के मैदान में खेला जायेगा . पर्थ के मैदान में पहला टेस्ट मैच भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल कर ली. पहले टेस्ट मैच में भारत पर मुसीबतों के पहाड़ टूट गये. रोहित शर्मा बहार हो चुके थे ओपनिंग के लिए दिक्कत हो गयी. वही शुभमन गिल चोटिल हो कर बाहर हो गये. जिसके बाद भारत को युवा खिलाड़ी को मौका देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
लेकिन बुमराह ने अपने कप्तानी में भारत को बम्पर जीत दिलाई. अब IND vs AUS के दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है. इसलिए एक बार फिर रोहित की कप्तानी में टीम उतरेगी और प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
IND vs AUS के दूसरे टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग, पांचवे नंबर पर रोहित
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टेस्ट में रोहित की भले ही वापसी हो चुकी है. लेकिन अब टीम इंडिया बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित शर्मा को लेकर कई दिग्गज का मानना अब रोहित अगर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते है तो भारतीय टीम के लिए जबरदस्त फायदा होगा. रोहित शर्मा पिछले पांच साल से टेस्ट में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आये है.
लेकिन वह अपने लय में नहीं दिखते. पिछले 5 टेस्ट मैच में देखे तो जबरदस्त फ्लॉप हुए है. वही केएल राहुल ने पहले मैच में ओनी अहमियत साबित कर दी है. इससे पहले वह प्रेक्टिस मैच में भी भारत के लिए ओपनिंग करते 26 और 77 रन की पारी खेली. ऐसे में केएल ने अपनी दांवेदारी पेश कर दी है.
जुरेल-देवदत्त बाहर, इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS) में ध्रुव जुरेल का बाहर होना तय हो चुका है. वही देवदत्त पद्दिकल ने अपने गोल्डन चांस को गंवा दिया है. शुभमन गिल फिट होते ही धुर जुरेल बहार हो जायेंगे. वही एडिलेड टेस्ट में सबसे बड़ा सवाल है है जडेजा- अश्विन में किसी को मौका दिया जा सकता है लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा. एडिलेड का मैदान स्पिन की मदद वाली नहीं बल्कि तेज गेंदबाज वाली पिच होगी. ऐसे में किसी एक ही स्पिन गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है जो बेहतरीन बल्लेबाजी करे इसलिए वाशिंगटन को ही मौका दिया जा सकता है उन्होंने कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज