IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला जायेगा. IND vs AUS का पहला टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर खेला जायेगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम का एलन हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से ही रोहित शर्मा बाहर हो चुके है. अब भारतीय टीम का नया कप्तान भी मिल चुका है. इस सीरीज में अब प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होने वाला है .
ध्रुव-यशस्वी ओपनर, इन खिलाड़ियों को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) पहले मैच में रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद अब ओपनिंग के लिए दो नाम सामने आ रहे है. जिसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल है हालाँकि केएल राहुल चोटिल हो गये थे लेकिन फिर एक बार फिट हो गये. अब ओपनिंग में ध्रुव जुरेल का नाम भी आ रहा है. केएल राहुल और ध्रुव जुरेल में जुरेल का पडला भारी दिख रहा है. केएल अभी किसी नंबर पर बल्लेबाजी करके रन नहीं बना पा रहे है. इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी वह मैच में ओपनिंग के लिए उतरे लेकिन दो पारी में 4 रन और 10 रन ही बना कर आउट हुए.
नंबर 3, 4, 5 पर देवदत्त पडिक्कल, पंत, केएल को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs AUS) में रोहित के बाद अब शुभमन गिल भी चोटिल हो चुके है. जिसके बाद उनकी जगह लेने के लिए भी खिलाड़ियों में जंग है. इसी बीच BCCI ने इंडिया ए के लिए खेल रहे देवदत्त को ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया गया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा वह शुभमन गिल की जगह खेल सकते है. नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत उतरेंगे ही. इसके बाद केएल राहुल नंबर 5 पर उतरेंगे.
वही इस मैच में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. पर्थ टेस्ट तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नितीश डेब्यू होना पक्का लग रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रसिद्ध और हर्षित में किसी एक का भी डेब्यू हो सकता है. जिसमे हर्षित का पड़ला भारी है.
IND vs AUS के पहले टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI
ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, नीतीश रेड्डी, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप